ग्वालियर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के द्वारा शहर में चलाए जा रहे शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई के अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर /पश्चिम सत्येंद्र सिंह तोमर, नगर पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी कंपू विनय शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। दिनांक 12. 01. 2020 को थाना प्रभारी कंपू विनय शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक सफेद रंग का ट्रक कंटेनर क्रमांक HR 55 X2851 मैं अवैध रूप से शराब परिवहन कर शिवपुरी लिंक रोड पर जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर सिर्फ थाना प्रभारी कंपू विनय शर्मा में टीम के चिरवाई नाका शिवपुरी लिंक रोड पहुंचे वाहनों की चेकिंग की तो मुखबिर की बताए हुए आता सफेद रंग का ट्रक कंटेनर क्रमांक HR55X2851 आता दिखा जिसे हमराही फोर्स की मदद से रोकने का प्रयास किया जिसके चालक ने ट्रक कंटेनर नहीं रोका और तेजी से भगा कर ले गया जो ट्रक कंटेनर चालक शिवपुरी लिंक रोड पर बॉर्डर पास के पास दीवार की आड़ में ट्रक छोड़कर पेड़ों की आड़ में अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया सफेद रंग का ट्रक कंटेनर पीछे से डाला खोलकर देखा चेक किया तो 104 पेटी क्रेजी रोमियो अंग्रेजी शराब रखी मिली जिसकी कीमत करीब ₹400000 है, ट्रक कंटेनर कीमती 3000000 रूपए कुल मशरूका 34 लाख रुपये जप्त किया गया है।
आरोपी को तलाश किया जा रहा है साथ ही वाटर पार्क के मालिक की भूमिका की भी जांच की जा रही है अवैध शराब बरामद करने में थाना प्रभारी दिनेश शर्मा, उप निरीक्षक महोनदर कुमार,सुउनि हजुरी लाल शर्मा, प्रधान आरक्षक राम कुमार शुक्ला, मानिकराव भोसले, आरक्षक जितेंद्र सिकरवार, केशव कुमार, सतीश तिवारी, अजय शर्मा, श्रीनिवास, भारत सिंह, प्रेम शंकर शर्मा, सैनिक मनोज राजोरिया आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रिपोर्ट- रहीश खान ग्वालियर संभाग हैड