Thursday, December 7, 2023
Home Blog Page 523

टी आई विनय शर्मा की शराब तस्कर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही, कंटेनर सहित 4 लाख की शराब जप्त

0

ग्वालियर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के द्वारा शहर में चलाए जा रहे शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई के अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर /पश्चिम सत्येंद्र सिंह तोमर, नगर पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी कंपू विनय शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। दिनांक 12. 01. 2020 को थाना प्रभारी कंपू विनय शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक सफेद रंग का ट्रक कंटेनर क्रमांक HR 55 X2851 मैं अवैध रूप से शराब परिवहन कर शिवपुरी लिंक रोड पर जा रही है।

मुखबिर की सूचना पर सिर्फ थाना प्रभारी कंपू विनय शर्मा में टीम के चिरवाई नाका शिवपुरी लिंक रोड पहुंचे वाहनों की चेकिंग की तो मुखबिर की बताए हुए आता सफेद रंग का ट्रक कंटेनर क्रमांक HR55X2851 आता दिखा जिसे हमराही फोर्स की मदद से रोकने का प्रयास किया जिसके चालक ने ट्रक कंटेनर नहीं रोका और तेजी से भगा कर ले गया जो ट्रक कंटेनर चालक शिवपुरी लिंक रोड पर बॉर्डर पास के पास दीवार की आड़ में ट्रक छोड़कर पेड़ों की आड़ में अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया सफेद रंग का ट्रक कंटेनर पीछे से डाला खोलकर देखा चेक किया तो 104 पेटी क्रेजी रोमियो अंग्रेजी शराब रखी मिली जिसकी कीमत करीब ₹400000 है, ट्रक कंटेनर कीमती 3000000 रूपए कुल मशरूका 34 लाख रुपये जप्त किया गया है।
आरोपी को तलाश किया जा रहा है साथ ही वाटर पार्क के मालिक की भूमिका की भी जांच की जा रही है अवैध शराब बरामद करने में थाना प्रभारी दिनेश शर्मा, उप निरीक्षक महोनदर कुमार,सुउनि हजुरी लाल शर्मा, प्रधान आरक्षक राम कुमार शुक्ला, मानिकराव भोसले, आरक्षक जितेंद्र सिकरवार, केशव कुमार, सतीश तिवारी, अजय शर्मा, श्रीनिवास, भारत सिंह, प्रेम शंकर शर्मा, सैनिक मनोज राजोरिया आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रिपोर्ट- रहीश खान ग्वालियर संभाग हैड

प्रभारी सचिव डाॅ प्रीतम बी. यशवन्त ने शनिवार को पंचायत समिति सोजत व रायपुर के गांवों का दौरा कर विभिन्न योजनाओं में चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर लाभार्थियों से बातचित की।

0

प्रभारी सचिव ने जिले में विभिन्न योजनाओं
के तहत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण

पाली, सचिव डाॅ प्रीतम बी. यशवन्त ने शनिवार को पंचायत समिति सोजत व रायपुर के गांवों का दौरा कर विभिन्न योजनाओं में चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर लाभार्थियों से बातचित की।

मारवाड़ जंक्शन महाविधालय में प्रसासन की अनदेखी से छात्र छात्राये परेशान।

0

मारवाड़ जंक्शन महाविधालय में प्रसासन की अनदेखी से छात्र छात्राये परेशान।

मारवाड़ जंक्शन

जिले के सबसे बड़े उपखंड मारवाड़ जंक्शन उपखंड मुख्यालय पर राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में प्रशासन के विरुद्ध भारी आक्रोश है, महाविद्यालय परिसर पर हर समय आवारा मनचलों का बोलबाला रहता है,

दिनभर यह आवारा मनचले लड़के कॉलेज परिसर के अंदर मंडराते रहते हैं घूमते रहते हैं, जिस कारण छात्राएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती है कई बार इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों एवं स्थानीय प्रशासन से की गई परंतु प्रशासन की अनदेखी के चलते इन मनचलों के हौसले बुलंद है

तो वहीं इस महाविद्यालय में शौचालय नहीं होने की वजह से भी छात्र छात्राओं को परेशानी उठानी पड़ती है तो वहीं मात्र 3 व्याख्याताओं के भरोसे यह महाविद्यालय संचालित है छात्रों की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं कॉलेज परिसर शराबियों का अड्डा बनता जा रहा है कॉलेज परिसर में बैठकर ही आवारा मनचले शराब का सेवन करते हैं फिर भी प्रशासन इनके विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं करता छात्र-छात्राओं मैं भय और डर का माहौल है गौरतलब है कि उपखण्ड मारवाड कि इन 48 ग्राम पंचायतों का यह एकमात्र महाविद्यालय है जो प्रशासन की अनदेखी का शिकार बनता जा रहा है।।

 

प्रभारी सचिव श्री परदेशी ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

0

जगदलपुर, 05 दिसम्बर 2019/ महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव और बस्तर जिले के प्रभारी सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने आज जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि वास्तविक किसानों का ही धान समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए। किसी भी स्थिति में कोचियों का धान नहीं खरीदा जाए। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी धान के अवैध परिवहन और संग्रहण पर संयुक्त रूप से कार्यवाही करें। धान खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त बारदाना और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने बैठक में बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए उन्हें गर्म भोजन देने के साथ ही उनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक में बस्तर संभाग के आयुक्त श्री अमृत कुमार खलखो, कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इन्द्रजीत चन्द्रवाल उपस्थित थे।
प्रभारी सचिव श्री परदेशी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना और नरवा, गुरूवा, घुरूवा और बाड़ी राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाएं हैं। इसलिए इन योजनाओं का प्राथमिकता से क्रियान्वयन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुपोषण दूर करने के लिए बच्चों और धात्री माताओं को गर्म भोजन के साथ ही उनके जीवन शैली में भी बदलाव लाया जाए। उन्हें कुपोषण के कारणों को बताया जाए। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषक वाटिका लगाने के लिए उद्यानिकी विभाग को निर्देशित किया। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना ग्रामीणों के लिए फायदेमंद है। इसका लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। प्रभारी सचिव श्री परदेशी ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत बनने वाले भवनों पर संबंधित विभाग भी निगरानी रखे। केवल निर्माण एजेंसियों के भरोसे निर्माणाधीन भवनों को ना छोड़े। उन्होंने कहा कि कोई भी निर्माण कार्य शुरू करने से पहले हितग्राही को केन्द्र बिंदु में रखें, ताकि वह भवन उनके लिए उपयोगी साबित हो।
प्रभारी सचिव ने बैठक में नरवा, गुरूवा, घुरूवा और बाड़़ी की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नालों में बंधान कार्य का चयन करने से पहले ग्रामीणों से भी सलाह ली जाए। बैठक में श्री परदेशी ने सड़कों की मरम्मत के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे मार्गों की मरम्मत पहले करें, जिसमें आवागमन ज्यादा हो। बैठक में आश्रम एवं छात्रवासों की व्यवस्था, आकांक्षी जिले के अन्तर्गत संचालित कार्यों, रबी फसल की कार्ययोजना, कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और राजस्व मामलों की समीक्षा की

राजूर में स्थिति सामान्य-जेई के केवल 3 संदिग्ध मरीज मिले स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर जारी

0

राजूर में स्थिति सामान्य-जेई के केवल 3 संदिग्ध मरीज मिले

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर जारी

जगदलपुर, 05 दिसम्बर 2019/तोकापाल विकासखण्ड के ग्राम राजूर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 21 नवम्बर से लगातार स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है। शिविर शुरू होने से लेकर अब तक कुल 33 व्यक्ति बुखार से पीड़ित पाये गए थे, जो सामान्य बुखार से पीड़ित थे। इनमें जापानी इंसेफलाईटिस के कोई लक्षण नहीं पाये गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.के. चतुर्वेदी ने बताया कि वर्तमान में जेई के केवल 3 संदिग्ध मरीज दसमी पिता सोनसाय 10 वर्ष, संचिता पिता मनोज 4 वर्ष और विशाल पिता गोदवरी 13 वर्ष मिले हैं, जिनका उपचार मेडिकल काॅलेज अस्पताल डिमरापाल में चल रहा है और वर्तमान में उनकी स्थिति सामान्य है।
डाॅ. चतुर्वेदी ने बताया कि ग्राम राजूर में 21 नवम्बर से 5 नवम्बर तक 547 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अब तक 33 व्यक्ति सामान्य बुखार से पीड़ित पाये गए। उन्होंने बताया कि गांव में इस बीमारी के बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सुअर और बतख के खून के नमूने लिए गए हैं। नालियों में जमा पानी में दवाई का छिड़काव किया जा रहा है। इसके साथ ही घरों मंे फागिंग की जा रही है। ग्रामीणों को मच्छर से बचाव के लिए मच्छरदानी का उपयोग करने और सुअर तथा बतखों से दूर रहने की अपील की गई है।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाहो ने बच्चों को स्वेटर वितरण किये

0

विद्यालय में भामाशाहो ने बच्चों को स्वेटर वितरण किये

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गेजी में भामाशाहो द्वारा 215 बच्चों को स्वेटर वितरण किए गए अखिल भारतीय रेगर महासभा अध्यक्ष श्री प्रभु लाल रेगर ने बताया कि मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दूदू श्री अशोक कुमार शर्मा रहे शर्मा ने भामाशाह का धन्यवाद दिया स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे ब बेहद खुश नजर आए इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ सहित ग्रामीण मौजूद थे

संवाददाता राजेंद्र प्रसाद थाना बाटोदा सवाई माधोपुर  राजस्थान

 

राष्ट्रीय मीडिया अलंकरण महासमारोह का आयोजन के साथ ही 2 राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार 8 दिसम्बर को मनावर में आयोजीत होगा !!

0

*राष्ट्रीय मीडिया अलंकरण महासमारोह के आयोजन के साथ ही 2 राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार भी प्रारम्भ*

रायपुर मारवाड़ (पाली)

भारत मे प्रथम बार वृहद स्तर पर आयोजित ‘नेशनल मेगा मीडिया अवार्ड सेरेमनी’ अंतर्गत “राष्ट्रीय महा संवाद” तथा “राष्ट्रीय अलंकरण महासमारोह” मालवा की सरजमीं धार के मनावर शहर मे होगा।
इस ऐतिहासिक अवसर पर दो “राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार” का भी शुभारंभ हो रहा हैं। स्वाधीन भारत में हिन्दी पत्रकारिता को स्थापित करने वाले मालव माटी धार जिले के सुपुत्र, अति प्रतिभावान, सत्य निष्ठ, स्पष्ट और न्याय के पक्षधर मूर्धन्य पत्रकार व संपादक स्वर्गीय श्री राजेन्द्र जी माथुर की पावन स्मृति में ‘राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार’ प्रारम्भ किया जा रहा हैं, जिससे देश के अति प्रतिभावान पत्रकार को सम्मानित किया जाएगा।

इस पुरस्कार के साथ एक लाख ग्यारह हजार रुपये की राशी भी सम्मानस्वरूप भेंट की जाएगी।दूसरा पुरस्कार मालवा अंचल धार की माटी के लाल बेबाक, बेख़ौफ़, बिंदास पत्रकारिता को जीवन समर्पित करने वाले पत्रकार स्वर्गीय श्री अरविंद जी काशिव की पावन स्मृति में ‘कबीर भाव पत्रकारिता सम्मान’ से प्रदेश के अति सक्रिय पत्रकार को सम्मानित किया जाएगा। इस पुरस्कार के साथ इक्कावन हज़ार रुपये की राशी भी भेंट की जाएगी।
भारतीय पत्रकार संघ ‘AIJ’ का यह बहुप्रतीक्षित भव्य ‘ नेशनल मेगा मीडिया अवार्ड सेरेमनी’ रविवार, 8 दिसंबर 2019 को मध्यप्रदेश के मनावर जिला धार में आयोजित हो रहा है।
इस ‘गौरवमयी अवार्ड सेरेमनी’ में उपस्थित मध्यप्रदेश सहित लगभग 15 राज्यो के 2000 पत्रकार साथियों को ”Excellent Journalist Award” से विभूषित कर सम्मान स्वरूप शील्ड, स्पेशल गोल्ड मेडल तथा प्रशस्ति पट्टिका से सम्मानित किया जा रहा हैं।

इस मेगा मीडिया अवार्ड सेरेमनी में देश व प्रदेश की ख्यात मीडिया हस्तियां तथा सुप्रसिद्ध राजनेता विशिष्ट अतिथि के रूप आ रहे हैं।

इस अवार्ड सेरेमनी में सक्रिय व विशिष्ट शैली की ईमानदार तथा साहसिक पत्रकारिता के लिए समर्पित 40 ख्यातनाम पत्रकार भी विशेष रूप से सम्मानित किये जायेंगे।
राष्ट्रीय स्तर के इस अभिनव कार्यक्रम में सभी पत्रकार साथियों के लिये काफ़ी विशेष सुविधाएं भी आयोजित की गई हैं। यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में भारतीय पत्रकार संघ ‘एआइजे’ के राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद खीची ने दी।

किसान हो रहे परेशान बिजली विभाग नहीं दे रहा ध्यान ऊर्जा मंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

0

ऊर्जा मंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
किसान हो रहे परेशान बिजली विभाग नहीं दे रहा ध्यान
बजीरपुर से युवा जिला अध्यक्ष जवान सिंह के नेतृत्व में किसानों को थ्रीरी फेस बिजली 5 घंटे की जगह 8 घंटे दिन में सर्दी के मौसम को देखते हुए बिजली देने का किया जवान सिंह ने बताया कि हमारे यहां लाइट आने का कोई निश्चित समय नहीं है 5 घंटे का समय बता कर किसानों को 3 घंटे बिजली मिल रही है किसान परेशान हो रहे हैं समिति जिला अध्यक्ष जवान सिंह के साथ एडवोकेट दान सिंह मीणा कुलदीप आदि युवा मौजूद रहे

 

संवाददाता राजेंद्र प्रसाद थाना बाटोदा सवाई माधोपुर

सुविधा और संसाधन बढ़ें तो सुधरे कॉलेज का हाल

0

भारत टाइम न्यूज सवाई माधोपुर जिला सवांददाता अरविन्द तिवाड़ी

हिण्डौनसिटी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर विधायक भरोसीलाल जाटव की अगुआई में छात्र नेताओंं के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी से जयपुर में मुलाकात की।

विधायक ने बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री से मुलाकात के दौरान महाविद्यालय में भूगोल विषय खुलवाने, खेल गतिविधियां संचालित करने, सुव्यवस्थित प्रयोगशालाओं का निर्माण, पुस्तकालय व वाचनालय का निर्माण, छात्रसंघ कार्यालय का पृथक से निर्माण कराने की मांग की। उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने भी समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरान एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष खेमसिंह मीणा, भूपेन्द्र तंवर,अंकुश झारेडा आदि मौजूद थे।
पंचायत समिति की आमसभा 12 को
हिण्डौनसिटी. पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक 12 दिसम्बर को सुबह 11 बजे प्रधान डॉ. वंदना बेनीवाल की अध्यक्षता में होगी।

विकास अधिकारी लखन सिंह कुंतल ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना समेत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।

सवाई माधोपुर जिला श्रम विभाग कार्यालय में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के कैंप का आयोजन

0

भारत टाइम न्यूज सवाई माधोपुर जिला सवांददाता अरविन्द तिवाड़ी

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के कैंप का आयोजन
श्रमिकों को 60 वर्ष की आयु पर 3000 की मासिक पेंशन उपलब्ध कराने के लिए मानधन पंजीयन शिविर का आयोजन जिला श्रम विभाग कार्यालय में किया गया सीएससी जिला प्रबंधक पुष्पेंद्र ने बताया की यह शिविर सहायक श्रम आयुक्त शिवचरण मीणा, शंकरलाल श्रम निरीक्षक मोहित लोधी, जिला प्रबंधक पुष्पेंद्र तोमर, सीएससी वीएलई मोहम्मद फरीद खान की उपस्थिति में आयोजित किया गया इसके अंतर्गत 18 से 40 वर्ष तक कोई भी असंगठित श्रमिक , लघु सीमांत किसान एवं लघु व्यापारी जिसकी आय प्रतिमाह 15000 से कम है अपना पंजीयन करा सकते हैं प्रीमियम का निर्धारण श्रमिक की आयु के अनुसार होगा किसी श्रमिक की आयु 18 वर्ष है उससे प्रतिमाह ₹55 और 29 वर्ष की आयु के लिए ₹100, 40 वर्ष के लिए यह राशि ₹200 प्रतिमा है यह प्रीमियम 60 वर्ष की आयु तक जमा कराना होगा इसके बाद श्रमिक को ₹3000 पेंशन मिलना आरंभ हो जाएगा। सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक जैसे घरेलू कामगार रिक्शा चलाने वाले ऑटो चलाने वाले दुकानदार , लघु व्यापारी चाय की लगाने वाले ठेला चलाने वाले एवं कुली सहित सभी असंगठित क्षेत्र के कामगारों होंगे लाभान्वित होंगे इसके लिए श्रमिक को बैंक पासबुक, आधार कार्ड, मोबाइल सहित सीएससी केंद्र पर उपस्थित होना होगा।