कनाडा के दो आम चुनावों में चीन ने किया था गुपचुप हस्तक्षेप, खुफिया विभाग की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

0
36

कनाडा के दो आम चुनावों में चीन ने किया था गुपचुप हस्तक्षेप, खुफिया विभाग की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

गौरव रक्षक/ राजेन्द्र गर्ग

नई दिल्ली 11 अप्रेल । तमाम मीडिया रिपोर्ट्स से मिली खबर के अनुसार जानकारी है की कनाडा ने चीन पर चुनाव में दखल देने का आरोप लगाया है। रिपोर्टों के अनुसार कनाडा की खुफिया एजेंसी केनेडियन सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस (सीएसआइएस) ने कहा है कि चीन ने कनाडा के दो चुनावों में गुपचुप तरीके से दखल दिया। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा गठित आयोग को ब्रीफिंग के दौरान सीएसआइएस ने कहा, हम जानते हैं कि चीन ने गुपचुप तरीके से 2019 और 2021 में हुए दोनों चुनावों में दखल दिया था।

दोनों चुनावों में जस्टिन ट्रूडो की पार्टी को जीत मिली

गौरतलब है कि इन दोनों चुनावों में जस्टिन ट्रूडो की पार्टी को जीत मिली थी। दस्तावेज में आगे आरोप लगाया गया कि कई राजनीतिक दल शामिल थे और कम से कम 11 उम्मीदवारों और 13 स्टाफ सदस्यों को चीनी सरकार द्वारा विदेशी हस्तक्षेप में फंसाया गया था। इस बीच, जांच में पहले पेश किए गए एक अन्य सीएसआईएस दस्तावेज में सात लिबरल उम्मीदवारों और कनाडा की कंजर्वेटिव पार्टी के चार उम्मीदवारों का उल्लेख किया गया था । यह खबर केवल मीडिया रिपोर्ट के आधार पर लगाई गई है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here