पाकिस्तान में भी हिंदू धर्म की लोग पढ़ रहे हैं किताबें,सामने आए आश्चर्यचकित करने वाले आंकड़े

0
137

पाकिस्तान में भी हिंदू धर्म की लोग पढ़ रहे हैं किताबें,सामने आए आश्चर्यचकित करने वाले आंकड़े

गौरव रक्षक/राजेन्द्र शर्मा
दिल्ली 11 अप्रैल l गीता प्रेस गोरखपुर का अपने आप में एक पूरी दुनिया में नाम है l
गोरखपुर गीता प्रेस विश्व की सर्वाधिक हिन्दू धार्मिक पुस्तकें प्रकाशित करने वाली संस्था है।गीता प्रेस पूर्वांचल के गोरखपुर शहर के गीता प्रेस रोड क्षेत्र में स्थित एक भवन में धार्मिक पुस्तकों के प्रकाशन और मुद्रण का काम कर रही है।गीता प्रेस 3 मई 1923 से लगातार हिंदू धर्म के सभी धार्मिक पुस्तकों का प्रकाशन कर रही है। जानकारी के अनुसार प्रति दिन लगभग यहां 70 हजार पुस्तकें छपती हैं।इसके बाद ये पाठकों तक पहुंचती हैं।डीलर के जरिए इसकी कॉपी देश-विदेश तक भेजी जाती है।गीता प्रेस के ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए उन पाठकों को भी एक बेहतरीन अवसर प्रदान किया गया है,जिनके पास पुस्तक नहीं पहुंच पाती है।ऐसे लोग भी गीता प्रेस की वेबसाइट पर फ्री में हिंदी, इंग्लिश समेत कई भाषाओं में पुस्तक पढ़ सकते हैं।गीता प्रेस के ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से भारत,नेपाल,पाकिस्तान,युगांडा, यूएई जैसे देशों में भी हर दिन पुस्तकें पढ़ी जा रही हैं।
गीता प्रेस के वेबसाइट के माध्यम से 1 मार्च से 5 अप्रैल तक के डाटा के मुताबिक भारत में पहले 98344 यूजर थे,जबकि न्यू यूजर्स 89109 हुए। टोटल यूजर्स 187453 हुए हैं। यूनाइटेड स्टेट में पहले 3107 यूजर थे।नए यूजर्स 2913, जबकि कुल यूजर्स 6020 हो ग।ए। वहीं कनाडा में कुल यूजर्स 2092 है तो, यूनाइटेड किंगडम में कुल यूजर्स 1326, नेपाल में कुल यूजर्स 1098 है तो ऑस्ट्रेलिया में 1103, वहीं यूनाइटेड अरब अमीरात में कुल यूजर्स 769 हैं तो, सिंगापुर में 417 और जर्मनी में 384, वहीं बांग्लादेश में 335 कुल यूजर्स तो सऊदी अरब में 213, कतर में भी 107 यूजर्स, स्वीडन में 123 यूजर्स, मलेशिया में 115 यूजर्स, आयरलैंड में 100 यूजर्स, जापान में 93 यूजर्स, फ्रांस में 83, चीन में 95 यूजर्स, कुवैत में 84, ओमान में 82 यूजर्स, पाकिस्तान में 79 यूजर्स है l
बता दें कि पिछले कुछ समय से वेबसाइट के माध्यम से भी गीता प्रेस यह सुविधा पाठकों को मुहैया करा रही है। जहां पर फ्री पुस्तक गीता प्रेस की वेबसाइट के माध्यम से पढ़ी जा सकती है,लेकिन उसे डाउनलोड नहीं किया जा सकता है।
गीता प्रेस के ट्रस्टी देवी दयाल अग्रवाल बताते हैं कि गीता प्रेस की वेबसाइट के माध्यम से भी पाठकों को यह सुविधा दी जा रही है।जहां पर हिंदी, इंग्लिश, मराठी, मलयालम सहित कई भाषाओं में पुस्तक पढ़ सकते हैं। आने वाले समय में वेबसाइट पर और भी पुस्तकें अपलोड की जाएंगी। धार्मिक पुस्तकों के प्रकाशन में हमारे देश की आन बान शान है गीता प्रेस गोरखपुर l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here