सुशासन सप्ताह’ –प्रशासन गांव की ओर 2024 अभियान, शनिवार को आसींद और बिजौलिया में हुआ शिविरों का आयोजन

0
4

‘सुशासन सप्ताह’ –प्रशासन गांव की ओर 2024 अभियान,

शनिवार को आसींद और बिजौलिया में हुआ शिविरों का आयोजन

गौरव रक्षक/राजेन्द्र शर्मा
भीलवाड़ा, 21 दिसंबर।

प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार व जन अभियोग निराकरण विभाग, राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार शनिवार को जिले की आसींद और बिजौलिया पंचायत समितियों में सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत शिविर आयोजित हुए।


उपखंड अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि बिजौलिया पंचायत समिति में लगे शिविर में 1727 लंबित परिवादों में से 1721 परिवादों का निस्तारण कर दिया गया। तहसीलदार आसींद जयसिंह ने बताया कि आसींद में सुशासन सप्ताह के तहत लगे शिविर में 545 लंबित परिवादों में से 331 परिवादों का संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया।

शिविर में ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए रोजगार, पेंशन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सामाजिक सुरक्षा और अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं की सेवाएं ग्रामीणजन को दी गई। शिविर में बडी संख्या में ग्रामीण लोग पहुंचे और उन्होंने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया। ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की और कहा कि उन्हें अब अलग-अलग विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि सभी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होने से उनका समय और पैसा दोनों की बचत हो रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here