नगर विकास न्यास द्वारा निष्पक्ष रूप से आवंटित भूखण्डों से जिलेवासियों में उत्साह की लहर, वस्त्रनगरी वासियों ने लॉटरी के सफल आयोजन हेतु मुख्यमंत्री, राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन का व्यक्त किया आभार…
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा, 27 अक्टूबर2025
राज्य सरकार की पारदर्शी नीति और जिला प्रशासन की निष्पक्ष कार्यप्रणाली का परिणाम है कि नगर विकास न्यास, भीलवाड़ा द्वारा हाल ही में आयोजित भूखण्ड आवंटन लॉटरी ने जिलेभर में उत्साह और विश्वास का नया वातावरण निर्मित किया है।
नगर विकास न्यास की इस लॉटरी में जिन आवेदकों का चयन हुआ, उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय राज्य सरकार की पारदर्शी व्यवस्था और जिला प्रशासन के प्रभावी नेतृत्व को दिया। सफल आवेदकों ने सामूहिक रूप से एक “आभार यात्रा” भी निकाली, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, स्वायत शासन मंत्री श्री झब्बर सिंह खर्रा, और जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधू के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
आवेदकों ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप 16 अक्टूबर 2025 को स्वायत शासन मंत्री श्री झंबर सिंह खर्रा की उपस्थिति में लॉटरी प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न किया गया। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था न केवल भरोसेमंद है बल्कि आमजन को यह विश्वास भी दिलाती है कि सरकारी योजनाओं में अब किसी प्रकार का भेदभाव या पक्षपात नहीं होता।
विजेताओं ने जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधू और नगर विकास न्यास की टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रशासन ने हर चरण में पारदर्शिता, ईमानदारी और जवाबदेही का परिचय दिया। पूरी प्रक्रिया को डिजिटल और खुली प्रणाली के तहत संचालित किया गया, जिससे हर आवेदक को निष्पक्ष अवसर मिला।
इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री संधू ने भी सभी सफल आवेदकों को बधाई प्रेषित की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सदैव पारदर्शिता और न्यायपूर्ण नीति के प्रति प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जिन आवेदकों ने किसी प्रकार की आपत्ति दर्ज कराई है, उनके प्रकरणों की जांच पूर्ण निष्पक्षता और पारदर्शिता से की जाएगी।
जिले में इस लॉटरी आयोजन ने न केवल भूखण्ड आवंटन की प्रक्रिया में जनविश्वास को बढ़ाया है, बल्कि यह उदाहरण प्रस्तुत किया है कि जब सरकार और प्रशासन ईमानदारी से कार्य करें तो जनता का भरोसा और सहभागिता दोनों बढ़ते हैं।





