मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का नई दिल्ली दौरा : प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, “विकसित राजस्थान–2047” के विज़न पर हुई विस्तृत चर्चा…
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
जयपुर, 27 अक्टूबर2025
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आवास पर सौजन्य मुलाकात की। यह बैठक राजस्थान के समग्र विकास, राज्य की प्राथमिकताओं एवं भविष्य की विकास योजनाओं पर केंद्रित रही। दोनों नेताओं के बीच प्रदेश के बुनियादी ढांचे, औद्योगिक प्रगति, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल प्रबंधन, कृषि और रोजगार सृजन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने प्रधानमंत्री को “विकसित राजस्थान – 2047” विज़न डॉक्यूमेंट की जानकारी दी, जो राज्य को अगले दो दशकों में आत्मनिर्भर, समृद्ध और अग्रणी राज्य बनाने का खाका प्रस्तुत करता है। उन्होंने बताया कि यह विज़न डॉक्यूमेंट युवा, महिला, गरीब और किसान जैसे समाज के चार प्रमुख स्तंभों को केन्द्र में रखकर तैयार किया गया है, जिससे राज्य के हर वर्ग का संतुलित और सतत विकास सुनिश्चित हो सके।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को प्रदेश में चल रही प्रमुख योजनाओं, निवेश संभावनाओं और जनकल्याण कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट भी सौंपी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार “डबल इंजन की गति” से प्रदेश के विकास को नई दिशा देने में जुटी है। मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार के सहयोग से राजस्थान में अभूतपूर्व परिवर्तन की नींव रखी जा रही है। हमारा लक्ष्य है कि वर्ष 2047 तक राजस्थान विकसित भारत के सपने में अग्रणी भूमिका निभाए।”
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का संयुक्त प्रयास राजस्थान को नई ऊँचाइयों तक ले जा रहा है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का विकास मॉडल जन-भागीदारी और सुशासन पर आधारित है। इसी दिशा में राजस्थान सरकार भी जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है।”
मुख्यमंत्री के इस दौरे को राज्य के विकास एजेंडे के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस मुलाकात से केंद्र और राज्य के बीच विकासात्मक साझेदारी और मजबूत होगी, जिससे राजस्थान के बुनियादी ढांचे और जनकल्याण योजनाओं को नई गति मिलेगी।




