केलवाड़ा की बेटी नीरज भार्गव ने किया गाँव का नाम रोशन, बनीं चार्टर्ड अकाउंटेंट ,केलवाड़ा की पहली बिटिया बनी सी.ए., पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर

0
348

केलवाड़ा की बेटी नीरज भार्गव ने किया गाँव का नाम रोशन, बनीं चार्टर्ड अकाउंटेंट ,केलवाड़ा की पहली बिटिया बनी सी.ए., पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर

गौरव रक्षक/किंकर परिहार

केलवाड़ा 6 नम्बर 2025,
कहते हैं, अगर सपनों को सच करने का जज़्बा हो, तो मंज़िल खुद बखुद रास्ता दिखाती है। केलवाड़ा गाँव की होनहार बेटी नीरज भार्गव ने अपनी मेहनत, लगन और संकल्प के बल पर प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट (सी.ए.) की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर न केवल अपने परिवार का, बल्कि पूरे गाँव और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। नीरज भार्गव, स्व. श्री पुरुषोत्तम स्वरूप भार्गव की सुपुत्री हैं और उन्होंने सी.ए. फाइनल परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर सफलता प्राप्त की है। केलवाड़ा गाँव के इतिहास में यह पहला अवसर है जब किसी बेटी ने सी.ए. जैसी कठिन परीक्षा पास कर नया कीर्तिमान रचा है।

अपनी इस उपलब्धि पर नीरज भार्गव ने कहा कि —

“मेरी यह सफलता मेरे माता-पिता, भाई-बहनों और पूरे परिवार के संघर्ष और आशीर्वाद को समर्पित है। मेरे पिताजी मेरे सबसे बड़े प्रेरणास्त्रोत रहे हैं और उनकी याद ने हमेशा मुझे आगे बढ़ने की शक्ति दी है।”

उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य बचपन से ही स्पष्ट था कि उन्हें हर हाल में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना है। कठिन परिश्रम, निरंतर अध्ययन और आत्मविश्वास के बल पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।नीरज भार्गव की इस सफलता से पूरे केलवाड़ा गाँव और आसपास के क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। परिवारजन, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। गाँव के बुजुर्गों और शिक्षकों ने भी नीरज की उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा कि यह गाँव की बेटियों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है। नीरज की सफलता इस बात का प्रमाण है कि गाँव की बेटियाँ भी बड़े सपने देख सकती हैं और उन्हें साकार करने का सामर्थ्य रखती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here