सेवानिवृत डी आई जी जगदीशचंद्र शर्मा की बेटी डॉ. निधि शर्मा ने रचा इतिहास, RAS-2023 में हासिल की 122वीं रैंक..

0
164

सेवानिवृत डी आई जी जगदीशचंद्र शर्मा की बेटी डॉ. निधि शर्मा ने रचा इतिहास, RAS-2023 में हासिल की 122वीं रैंक..

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

जयपुर, 17 अक्टूबर 2025

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा घोषित आरएएस-2023 परीक्षा परिणाम में अजीजपुर की डॉ. निधि शर्मा ने प्रदेशभर में 122वीं रैंक प्राप्त कर अपने परिवार, गांव और पूरे टोडाभीम क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।

डॉ. निधि शर्मा, सेवानिवृत्त डीआईजी जगदीश चंद्र शर्मा एवं संतोष देवी शर्मा की पुत्री हैं, साथ ही प्रिंसिपल अशोक शर्मा और शारदा देवी शर्मा की पुत्रवधु हैं। उनके चयन की खबर मिलते ही परिवार, ग्रामवासियों और सर्व ब्राह्मण समाज में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

डॉ. निधि ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शिवाजी आदर्श विद्यापीठ, बस्सी तूंगा से प्राप्त की तथा वनस्थली विद्यापीठ, टोंक से स्नातक एवं स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल की। वे हमेशा से ही पढ़ाई में मेधावी रही हैं और उच्च शिक्षा के दौरान कई उपलब्धियाँ अर्जित कीं। वर्तमान में वे सहकारिता निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। हाल ही में उनका चयन फूड सेफ्टी ऑफिसर के पद पर भी हुआ था।

आरएएस परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्होंने निरंतर परिश्रम, समय का संतुलित प्रबंधन और विषयवार रणनीति पर विशेष ध्यान दिया। उनकी सफलता इस बात का प्रमाण है कि दृढ़ संकल्प और ईमानदार मेहनत से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।

डॉ. निधि का कहना है — “यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत निरंतरता से की जाए, तो सफलता निश्चित है।”
गांववासियों का कहना है कि निधि शर्मा की यह उपलब्धि अजीजपुर ही नहीं, बल्कि पूरे टोडाभीम क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और उन्हें शिक्षा व प्रतियोगी परीक्षाओं में आगे बढ़ने का उत्साह देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here