सतरंगी सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रमों में देंगे मतदान का संदेश जिले भर में 17 से 23 अप्रेल तक होगी विविध स्वीप गतिविधियां

0
95

सतरंगी सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रमों में देंगे मतदान का संदेश जिले भर में 17 से 23 अप्रेल तक होगी विविध स्वीप गतिविधियां

गौरव रक्षक/ राजेन्द्र शर्मा

उदयपुर, 10 अप्रैल। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए दिए मिशन 75ः के लक्ष्य को प्राप्त करने की अनुपालना में जिले के सभी उपखंड मुख्यालय एवं बूथ स्तर पर 17 से 23 अप्रेल तक सतरंगी सप्ताह एवं स्वीप गतिविधियों का कैलेंडर जारी किया है।
स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती कीर्ति राठौड़ ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) के निर्देशन में होने वाली इन गतिविधियों में 17 अप्रेल को हम भी नाचेंगे गाएंगे वोट डालकर आएंगे थीम पर लोक नृत्य, 18 अप्रेल को अंगुली पर निशान राष्ट्र के नाम थीम पर म्यूजिकल बैंड प्ले एवं वोटर शपथ, 19 अप्रेल को कर्तव्य पथ पर राष्ट्रहित में थीम पर इंक्लूसिव वाकथॉन, 20 अप्रेल को हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम थीम पर ट्राईसाइकिल रैली, 21 अप्रेल को मताधिकार का प्रयोग करेंगे वोट करेंगे वोट करेंगे थीम पर वोटर रैली एवं फ्लैश मोब, 22 अप्रेल को वोट करूंगी तभी तो बढूंगी थीम पर महिला रंगोली एवं महिला मार्च और 23 अप्रेल को लालच पर होगी चोट सोच समझकर करेंगे वोट थीम पर वोट ट्री एंड दीपदान कार्यक्रम का आयोजन होगा।
यहां हुए आयोजन
जिले में विभिन्न स्वीप गतिविधियों के तहत उदयपुर शहर के पायरोटेक इंडस्ट्री में कर्मचारियों को वोटर हेल्पलाइन एप, सक्षम एप, केवाईसी एप, सी विजिल एप आदि के बारे में बताते हुए मतदान की शपथ दिलाई। फतहसागर पाल पर कैंडल एवं रंगोली के माध्यम से मतदान अवश्य करने का संदेश दिया गया। विधानसभा क्षेत्र उदयपुर ग्रामीण के जाबला, बड़ी उंदरी में रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता, रैली और शपथ ग्रहण कार्यक्रम, बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों की बैठक एवं जनसंपर्क द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। कोटडा में राजीविका एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रंगोली, मेहंदी एवं लोकल भाषा गीत द्वारा मतदान का संदेश दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here