दुर्ग के कुम्हारी में दर्दनाक बस हादसे में 15 लोगों की मौत और 30 लोग घायल, कुम्हारी बस हादसे को लेकर राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख

0
184

दुर्ग के कुम्हारी में दर्दनाक बस हादसे में 15 लोगों की मौत और 30 लोग घायल, कुम्हारी बस हादसे को लेकर राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख

गौरव रक्षक/राजेंद्र गर्ग
छत्तीसगढ़,10 अप्रैल

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में केडिया डिस्टलरी से स्टाफ को लेकर निकली हुई बस का खपरी कुम्हारी के पास मुरूम खदान में गिरने से दुर्घटना हो गई है । इस बस में केडिया स्टाफ के लगभग 45 लोग सवार थे। जो कि लगभग 8:00 बजे के बाद अपनी ड्यूटी के बाद बस में चढ़कर घर वापस लौट रहे थे। बस 60 फीट गहरी खदान में गिरने से वाहन में सवार 15 लोगों की मौत हो गई है जहां वहीं बस में सवार अन्य लोग जख्मी हो गए।

दुर्ग के कुम्हारी के पास एक निजी कंपनी की हुई बस दुर्घटना के घायल कर्मचारियों से आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय AIIMS पहुंचकर उनसे मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।

चिकित्सकों को घायल कर्मचारियों के समुचित ईलाज का प्रबंध करने को कहा और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मैंने चिकित्सकों को बेहतर ईलाज के निर्देश दिए हैं। घायलों के परिजनों को मैंने कहा है कि उन्हें चिकित्सा संबंधी फ़िक्र करने की आवश्यकता नहीं है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here