कोचिंग सेंटर कि आड में दैहिक शोषण के आरोपी कोचिंग संचालक को थाना दीनदयाल जिला रतलाम पुलिस ने किया गिरफ्तार..

0
306

कोचिंग सेंटर कि आड में दैहिक शोषण के आरोपी कोचिंग संचालक को थाना दीनदयाल जिला रतलाम पुलिस ने किया गिरफ्तार..

गौरव रक्षक/राजेंद्र गर्ग

रतलाम,10 अप्रैल

घटना :– दिनांक 09.04.24 को महिला सूचनाकर्ता के द्वारा थाना दीनदयाल नगर पर सूचना दी गई कि 80 फीट रोड स्थित विजन ईंग्लीश कोचिंग सेंटर में कोचिंग संचालक के द्वारा महिलाओ को शादी कॆ झांसे में फंसाकर उनके साथ अवैध संबध बनाकर स्पाई केमरे से कई विडीयों बनाए गये तथा उसके बाद उनको विडियो व फोटो दिखाकर ब्लैक मैल कर अवैध पैसे कि मांग कि गई। कोई भी पीड़िता बदनामी के डर से पुलिस में रिपोर्ट करने से डरती है।

पुलिस कार्यवाही – उक्त सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राकेश खाखा के कुशल मार्गदर्शन तथा श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन त्वरिक कार्यवाही करते हुये थाना दीनदयाल पुलिस कि पृथक पृथक टीम गठीत कर 80 फिट स्थित विजन कोचिंग क्लास के संचालक संजय पिता मोहनलाल पोरवाल उम्र 40 वर्ष निवासी 130बी दीनदयाल नगर रतलाम को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा तथा पीआर प्राप्त कर और भी कई महत्वपूर्ण साक्ष्य कि जप्ती कि जायेगी ।

गिरफ्तार आरोपी :– संजय पिता मोहनलाल पोरवाल उम्र 40 वर्ष निवासी 130बी दीनदयाल नगर रतलाम।

जब्त सामग्री– आरोपी की निशानदेही पर कोचिंग संस्थान से विभिन्न कंपनी के कुल 10 मेमोरी कार्ड तथा एक पेन ड्राईव, 4 यूएसबी डाटा स्टोर, शराब कि बोतले, महिलाओ के अंतरवस्त्र व अन्य कपडे करीब 20 जोडी, तथा और भी कई कपडे आरोपी के कब्जे से जप्त किये गये।

सराहनीय भूमिका– आरोपी को गिरफ्तार करने में निरी. अर्जुन सेमलिया, उनि देवीलाल पाटीदार, मप्रआर.332 अर्चना बाथरी, आर. 961 रोशन, आर.478 संदीप, आर.519 बिलर, आर.1132 पवन जाट, मआर.1144 पुजा चौहान, आर.53 नवीन जाट, आर.936 संजय, आर.1068 राजुलाल सभी का सराहनीय योगदान रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here