थाना पोहरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मोटरसाइकिल चोरों पर शिकंजा ,10 लाख रुपए तक की मोटरसाइकिलें बरामद…
गौरव रक्षक/देवेंद्र शर्मा
4 मई 2025, शिवपुरी ( मध्य प्रदेश)
थाना पोहरी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी गई मोटरसाइकिल और अन्य 9 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इन मोटरसाइकिलों की कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
इस मामले में एक आरोपी बल्ले उर्फ बालकिशन पुत्र जगदीश कुशवाह को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरा आरोपी सुनील बाल्मीक निवासी मामौनी थाना शाहबाद जिला बारां राजस्थान फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में एसडीओपी पोहरी सुजीत भदौरिया के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी पोहरी निरीक्षक रजनी सिंह चौहान ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर स्टाफ को अज्ञात आरोपी और चोरी गई मोटरसाइकिल की पतारसी हेतु लगाया था।
बरामद मोटरसाइकिलों के विवरण
1. एक पल्सर काले हरे रंग की 125 सीसी
2. एक काले लाल रंग की पल्सर मोटरसाइकिल 125 सीसी
3. एक काले कलर की स्प्लेंडर प्लस
4. काले स्लेटी रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल
5. काले नीले कलर की हीरो HF-DELUX मोटरसाइकिल
6. काले कलर की हीरो HF-DELUX
7. काले स्लेटी कलर की बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल 100 सीसी
8. काले स्लेटी कलर की बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल 100 सीसी
9. काले लाल कलर की बजाज डिस्कवर 100 सीसी
10. चोरी गई मोटरसाइकिल क्र. एमपी 33 एमटी 6261
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पोहरी निरीक्षक रजनी सिंह चौहान, उप निरीक्षक विनोद यादव, प्रआर राजीव छारी और अन्य पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।