मध्य प्रदेश की घटना : भिंड पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को ऑफिस बुलाकर चप्पलों से पिटवाया
🔴 घटना निंदनीय है मध्य प्रदेश सरकार को एक्शन लेना चाहिए।
गौरव रक्षक/ राजेन्द्र शर्मा
भिंड 4/5/2025
मध्य प्रदेश के भिंड में पुलिस अधीक्षक ने कुछ पत्रकारों को अपने ऑफिस बुलाया, फिर उन्हें चप्पलों से इतना पिटवाया कि उनका पेशाब निकल गया। यही नहीं जब पत्रकारों ने कलेक्टर को शिकायत की तो उनके घर भी पुलिस भिजवा दी। मप्र में हरसम्भव प्रयास है कि यादव समाज के अफसर पदस्थ किये जायें और मुख्यमंत्री के स्वजातीय होने के कारण ऐसे अफसर निरंकुश हैं।
मध्य प्रदेश के भिंड जिले से लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली एक गंभीर और निंदनीय घटना सामने आई है। जहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में पत्रकारों को सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि उन्होंने पुलिस के खिलाफ अवैध रेत खनन और वसूली की खबरें प्रकाशित की थीं।
पत्रकारों के साथ में मारपीट करने में भिंड पुलिस अधीक्षक असित यादव, एवं एडिशनल एसपी संजीव पाठक, एवं सी एस पी दीपक तोमर एवं फूप थाना प्रभारी सत्येंद्र राजपूत, एवं ऊमरी थाना प्रभारी शिव प्रताप सिंह, एवं भारौली थाना प्रभारी गिरीश शर्मा , सिटी कोतवाली थाना प्रभारी बृजेंद्र सेंगर, देहात कोतवाली मुकेश शाक्य, एवं बरौही थाना प्रभारी अतुल भदौरिया, ए एस आई सत्यवीर सिंह साइबर सेल। इन सभी अधिकारियों की मिलीभगत से पत्रकारों की चप्पलों से जमकर पिटाई की गई।
न्यूज़ 24 एमपी-सीजी के रिपोर्टर धर्मेंद्र ओझा के घर को पुलिस ने रात्रि में 12:00 बजे घेर लिया और रिपोर्टर का मोबाइल छुड़ाकर जो अधिकारियों के खिलाफ सबूत थे वह पूरी तरह से डिलीट कर दिए । एक पत्रकार शशिकांत जाटव को भी निर्ममता से पीटा ।