दुखद घटना : चेन्नई में एयर शो देखने आए 3 लोगों की दम घुटने से मौत, 200 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती…

0
12

दुखद घटना : चेन्नई में एयर शो देखने आए 3 लोगों की दम घुटने से मौत, 200 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती..

गौरव रक्षक/न्यूज नेटवर्क
चेन्नई 7 अक्टूबर l

इंडियन एयरफोर्स की 92वीं एनिवर्सिरी के अवसर पर चेन्नई में एक एयर शो का आयोजन किया गया था. इस दौरान डिहाइड्रेशन की वजह से अब तक तीन दर्शकों की मौत हो गई, जबकि 230 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


इंडियन एयरफोर्स की 92वीं एनिवर्सिरी के अवसर पर चेन्नई में एक एयर शो का आयोजन किया गया. इस दौरान डिहाईड्रेशन की वजह से अब तक तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 230 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिन तीन व्यक्तियों की मौत हुई है, उनकी पहचान पेरुंगलथुर के श्रीनिवासन (48), तिरुवोट्टियूर के कार्तिकेयन (34) और कोरुकुपेट के जॉन (56) के रूप में हुई है l
बताया जा रहा है कि यातायात अधिकारियों के खराब कॉर्डिनेशन के कारण चेन्नई में लाखों लोग फंस गए. शहर के कई हिस्सों में इसी तरह की घटनाएं सामने आईं, जहां लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे. उधर, मरीना बीच (जहां एयर शो हुआ) पर एकत्रित भारी भीड़ को कार्यक्रम के बाद तितर-बितर होने में भी काफी संघर्ष करना पड़ा l
जानकारी के मुताबिक 16 लाख लोगों को एकत्र कर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के उद्देश्य से आयोजित एयर शो सुबह 11 बजे शुरू हुआ और दोपहर 1 बजे तक चला. हालांकि हजारों लोग सुबह 8 बजे ही चिलचिलाती धूप में एकत्र  हो गए थे. लेकिन कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही गर्मी के कारण कई बुजुर्ग लोग बेहोश हो गए l


भीड़ की परेशानी को और बढ़ाते हुए आसपास के पानी के विक्रेताओं को हटा दिया गया, जिससे उपस्थित लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पाया. जैसे ही शो खत्म हुआ, भारी भीड़ ने एक साथ कामराजर सलाई की ओर निकलने का प्रयास किया, जिससे यातायात पूरी तरह ब्लॉक हो गया. धूप और भीड़ से थके हुए कई लोग सड़क किनारे बैठ गए.
हालांकि समुद्र तट के पास रहने वाले लोग मदद के लिए आगे आए और जरूरतमंद लोगों को पीने का पानी दिया. इसी दौरान मेट्रो स्टेशनों पर भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ गई, क्योंकि लोग घर लौटने के लिए वैकल्पिक रास्ते तलाशने लगे.इस घटना के बाद लोगों में प्लानिंग और तैयारी की कमी को लेकर गुस्सा है l
पुलिस ने बताया कि मरीना बीच के पास लाइटहाउस मेट्रो स्टेशन और वेलाचेरी में चेन्नई MRTS रेलवे स्टेशन पर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. आलम ये था कि कई लोगों को प्लेटफॉर्म पर खड़े होने के लिए पैर रखने तक की जगह नहीं मिली l

पीटीआई के मुताबिक एयर शो स्थल के करीब अन्ना स्क्वायर स्थित बस स्टॉप पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि करीब एक दर्जन लोग भगदड़ जैसी स्थिति और गर्मी के कारण मरीना में बेहोश हो गए और उनका सरकारी अस्पताल में इलाज कराया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस को ट्रैफिक क्लियर करने के लिए आवश्यक कदम उठाना पड़ा, ताकि तीन एंबुलेंस अस्पताल पहुंचे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here