लेख ✍️ एडवोकेट अशोक जैन
पॉजिटिव केस के आने से मेरे मतानुसार डरने की जरूरत नहीं, सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है , लॉक डाउन गाइड लाइन की अक्षरत पालना की जरूरत है, भीलवाड़ा मै कोरोना पॉजिटिव कभी कभी कुछ आ रहा है, लेकिन कोविड-19 वाला मरीज नहीं होना चाहिए ,पॉजिटिव के बाद की जो स्टेज है वह खतरनाक निरन्तर वायरस पैदा करती है,, पॉजिटिव तो किसी में भी हो सकता है कुछ दिन में वह नेगेटिव हो जाता है,, लेकिन कोविड-19 और उसके बाद वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने खतरनाक बताया है, पॉजिटिव आना कोई खास बात नही, लेकिन पॉजिटिव आने के बाद तेजी से दूसरी स्टेज कोविड-19 बीमारी की ओर अग्रसर होना घातक है, तीसरी स्टेज खतरनाक जो भारत में बहुत ही कम है ।।भारत मै जबरदस्त ठीक होने की रिकवरी रेट है, पूरे भारत के अंदर देखा जाए तो हम ने जो एनालिसिस किया है उस अनुसार मृत्यु दर बिल्कुल नकारात्मक नहीं के बराबर है, विश्व के अन्य देशों की तुलना में बहुत कम ,,और सुधार सर्वोत्तम, इलाज करने वाली पूरी चिकित्सक टीम को,, हॉस्पिटल तक लाने वाले एंबुलेंस के कर्मचारीयो को, और लॉक डाउन के नियमों की सख्ती से पालना कराने वाले पुलिस टीम सहित प्रशासनिक अधिकारीयो को , धन्यवाद और शुभकामनाएं *।। कोरोनावायरस से हम जंग जीतेंगे ,जरूर जीतेंगे ,अग्रिम बधाई *बधाई भारत*।।