रिपोर्ट- सत्यनारायण प्रधान
हो जाओ तैयार पेनेलटी खाने के लिए
इसी माह बिजली बिल न भरा तो 3 माह की राशि पर 2% पैनल्टी
1 जून से कनेक्शन काटेंगे
लॉक डाउन के दौरान बिजली बिल जमा नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं को अब 3 महीने का बिजली का बिल एक साथ भरना पड़ेगा अगर 31 मई तक बिल जमा नहीं करवाया तो पूरे 3 महीने की बिलिंग राशि पर 2 फ़ीसदी पेनल्टी देनी होगी बकाया राशि पर जून के पहले सप्ताह से बिजली कनेक्शन काटना शुरू कर दिए जाएंगे। इस संबंध में जयपुर डिस्कॉम प्रबंधन ने सभी इंजीनियरों को निर्देश दिए हैं । शहर में 150 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने वाले घरेलू और अघरेलू व औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं को विलंब शुल्क भी भरना होगा। जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक ए. के. गुप्ता का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते अप्रैल व मई में जारी होने वाले कृषि व 150 यूनिट तक प्रतिमाह उपभोग वाले घरेलू बिल भुगतान को 31 मई तक स्थगित किया गया था। इन्हें माफ नहीं किया गया था। घरेलू व कृषि उपभोक्ता 31 मई तक बिल राशि का भुगतान करके 5% राशि के बराबर रिबेट आगामी माह में प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि राज्य सरकार ने अप्रैल के पहले सप्ताह में 31 मई तक बिजली बिल स्थगित किए थे।