निंबाहेड़ा के कोरोना हॉटस्पॉट से लिए गए 297 सैंपल , रात्रि तक लगा रहा मेडिकल विभाग का महकमा

0
19

 

रिपोर्ट- विनोद कुमात

निंबाहेड़ा के कोरोना हॉटस्पॉट से लिए गए 297 सैंपल , रात्रि तक लगा रहा मेडिकल विभाग का महकमा

निंबाहेड़ा। निंबाहेड़ा में कोरोना वायरस पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उनसे संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट में 87 अन्य लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट के बाद कोरोना हॉटस्पॉट बने नया बाजार,इंद्रा कॉलोनी, लखरागली व अन्य मोहल्लो मैं निवास कर रहे परिवारों की जांच के लिए निम्बाहेड़ा बस स्टैंड परिसर में आज लगाए गए कैंप में आज रात्रि तक मेडिकल विभाग द्वारा 297 सैंपल लिए गए हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा !


निंबाहेड़ा में कोरोना के हॉटस्पॉट क्षेत्र निंबाहेड़ा के इस पूरे कार्य के दौरान अस्पताल पीएमओ डॉ मंसूर खान ने सेम्पलिंग लेने हेतु बस स्टैंड परिसर में शेड का सुविधा और सुरक्षा की दृष्टि से अच्छे वातावरण में मेडिकल स्टाफ की सहायता करते रहे ! इस हॉटस्पॉट एरिया में भी मेडिकल स्टाफ पूरी सावधानी से अपना कर्तव्य निभाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here