बहन के साथ छेड़छाड़ को लेकर भाई ने की हत्या थाना संजीवनीनगर अन्तर्गत बहन के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर की गयी थी हत्या, हत्या करने वाला आरोपी युवक एवं उसके दोनो 17 वर्षिय साथी पुलिस गिरफ्त में

0
31

रिपोर्ट- शशांक सिंह ठाकुर

बहन के साथ छेड़छाड़ को लेकर भाई ने की हत्या थाना संजीवनीनगर अन्तर्गत बहन के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर की गयी थी हत्या, हत्या करने वाला आरोपी युवक एवं उसके दोनो 17 वर्षिय साथी पुलिस गिरफ्त में


जबलपुर। थाना संजीवनीनगर में परसवाड़ा तालाब के पास युवक की हत्या होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को जितेन्द्र कोरी उम्र 35 वर्ष निवासी दुर्गानगर परसवाड़ा ने बताया कि वह तीन भाई एक बहन है मां का स्वर्गवास हो चुका है पिता मजदूरी करते हैं उसका छोटा भाई सुर्रा उर्फ सुरेन्द्र कोरी से मोहल्ले का पवन विश्वकर्मा बुराई रखता था, पवन विश्वकर्मा अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर कई बार उसके छोटे भाई सुर्रा उर्फ सुरेन्द्र कोरी से मारपीट कर चुका है, दिनांक 02-05-2020 के उसका भाई सुर्रा उर्फ सुरेन्द्र कोरी शाम लगभग 6 बजे गेंहू पिसवाने गया था जो रात लगभग 8 बजे तक घर वापस नहीं आया तो वह अपने मझले भाई रविशंकर कोरी एवं चाचा विजेन्द्र कोरी के साथ सुर्रा को देखने गया था, परसवाड़ा तालाब के पास से तेज आवाज आ रही थी, तो हम तीनों ने वहां जाकर देखा कि पवन विश्वकर्मा चाकू से सुर्रा को मार रहा था तथा उसके दोनो दोस्त पत्थर से सिर में मार रहे थे, उसके आवाज लगाने पर तीनों भाग गये, सुर्रा के उठाने का प्रयास किया लेकिन सुर्रा की मृत्यु हो चुकी थी। । उसके भाई सुर्रा उर्फ सुरेन्द्र कोरी उम्र 25 वर्ष की पवन विश्वकर्मा, ने अपने दो दोस्तों के साथ चाकू एवं पत्थर से हमला कर हत्या कर दी है । घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ. राय सिंह नरवरिया, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री आलोक शर्मा मौके पर पहुंचे। घटित हुई घटना के सम्बंध में परिजनों से बात करते हुये हत्या के कारण को जानने का प्रयास करते हुये थाना प्रभारी संजीवनी नगर श्रीमति भूमेश्वरी चौहान के नेतृत्व में थाना स्टाफ एवं क्रा्रईम ब्रांच की टीम को आरोपियो की पतासाजी करते हुये गिरफ्तारी हेतु लगाया गया। रिपोर्ट पर धारा 302, 34 भादवि एवं 3(2) (व्हीए) एससी एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गठित टीम के द्वारा पतासाजी करते हुये हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी इसी दौरान विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पवन विश्वकर्मा के पिता का पैतृक गॉव तेजगढ दमोह है, जहॉ पवन विश्वकर्मा की बुआ रहती है, जहॉ पवन विश्वकर्मा अपने दोस्तों को लेकर गया है। सूचना पर टीम के द्वारा तेजगढ दमोह में दबिश दी गयी जहॉ पवन विश्वकर्मा उम्र 18 वर्ष निवासी दुर्गा नगर परसवाड़ा का मोहल्ले के रहने वाले 17 वर्षिय दो साथियो के साथ मिला जिन्हें अभिरक्षा में लेकर थाना संजीवनी नगर लाया गया, पूछताछ पर पवन विश्वकर्मा ने बताया कि सुरेन्द्र उर्फ सुर्रा कोरी ने उसकी बहन के साथ जुलाई 2019 मे छेडछाड की थी जिसकी रिपोर्ट उसकी बहन ने की थी जिस पर थाना संजीवनी नगर मे अपराध पंजीबद्ध हुआ था, तभी से वह सुरेन्द्र से बुराई रखता था, एवं मारने के लिये मौके की तलाश मे रहता था। दिनॉक 2-5-2020 को मोका मिलते ही उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर सुरेन्द्र कोरी की हत्या कर दी, एवं तीनों पैदल खेतों के रास्ते, रेल्वे पटरी एवं नहर के किनारे-किनारे होतें हुये तेन्दूखेडा, दमोह पहुंचे थे, आरोपियो की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त चाकू एवं पत्थर आदि जप्त करते हुये प्रकरण में विधिवित गिरफ्तारी की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका- थाना प्रभारी संजीवनी नगर श्रीमति भूमेश्वरी चौहान , उप निरीक्षक आदित्य नारायण धुर्वे, सउनि विनोद दुबे, दानी सिंह नर्ते, प्रधान आरक्षक बालगोवंद, आरक्षक छत्रपाल , बालमुकंद, राजेश मिश्रा, राहुल, अजय, विक्रम धाकड़ तथा क्राईम बांच के सउनि रामसनेही शर्मा, प्रधान आरक्षक विजय शुक्ला, धनंजय सिंह, आरक्षक मोहित उपाध्याय, राजेश केवट की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here