पाली में पटवारी 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार..

0
233

(प्रतीकात्मक चित्र)

पाली में पटवारी 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार..

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

पाली, 16 अगस्त2025

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की पाली द्वितीय इकाई ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी अशोक, पटवार मंडल सिरीयारी, तहसील मारवाड़ जंक्शन, जिला पाली को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

एसीबी अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी से उसके प्लॉट व दुकान का म्यूटेशन भरने के एवज में आरोपी पटवारी द्वारा 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। शिकायत के बाद एसीबी ने सत्यापन कराया और आज ट्रैप कार्रवाई की।

टीम ने आरोपी को 10 हजार रुपए वास्तविक मुद्रा व 40 हजार रुपए डमी नोट सहित रिश्वत राशि ग्रहण करते हुए पकड़ा। कार्रवाई एसीबी रेंज जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री भुवन भूषण यादव के सुपरविजन और पाली द्वितीय प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री खींव सिंह के नेतृत्व में की गई।

आरोपी से पूछताछ जारी है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here