( प्रतीकात्मक चित्र)
जयपुर में ACB का बड़ा ट्रैप, कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर 2.75 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार…
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
जयपुर/14 अगस्त 2025
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर नारायण को 2 लाख 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी ने सोसायटी के पट्टों पर स्टे दिलाने की एवज में यह घूस मांगी थी।
ACB की टीम ने आरोपी का करीब 20 किलोमीटर तक पीछा किया और आखिरकार उसे पकड़ने में सफलता हासिल की। यह कार्रवाई कार्यवाहक डीजी स्मिता श्रीवास्तव और डीआईजी आनंद शर्मा के निर्देशन में, एएसपी ज्ञानप्रकाश नवल के नेतृत्व में की गई।
सूत्रों के अनुसार, शिकायत मिलने के बाद ACB ने जाल बिछाया और तय योजना के तहत ट्रैप को अंजाम दिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।