भीलवाड़ा में भी कई जगह रह चुके हैं थानाधिकारी चंद्र प्रकाश, थानाधिकारी फुलेरा व दलाल 50 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार…
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
जयपुर, 2 अक्टूबर 2025
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर ग्रामीण इकाई ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी फुलेरा पुलिस निरीक्षक श्री चंद्र प्रकाश यादव और उनके सहयोगी दलाल हैप्पी माथुर (सीएलजी मेंबर एवं मोबाइल शॉप संचालक) को 50 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी को शिकायत मिली थी कि थानाधिकारी फुलेरा द्वारा परिवादी के भाई को साइबर क्राइम की शिकायत में गिरफ्तार न करने और मामले को दबाने के एवज में 70 हज़ार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही है। यह राशि थानाधिकारी ने अपने करीबी हैप्पी माथुर के माध्यम से माँगी थी।
शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी टीम ने जाल बिछाया और बुधवार को दोनों को 50 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया।
एसीबी अधिकारियों के अनुसार आरोपियों से पूछताछ जारी है। आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।




