द्वारिका कॉलोनी में गरबा महोत्सव धूमधाम से आयोजित, बच्चियों ने धारण किए मां दुर्गा के रूप..
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा / 30सितम्बर 2025
शक्ति के महापर्व शारदीय नवरात्र के अवसर पर पूरा शहर भक्ति और उल्लास में सराबोर है। इसी कड़ी में द्वारिका कॉलोनी स्थित द्वारिका विकास समिति द्वारा गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
आज दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर कॉलोनी की नन्ही बच्चियों ने मां दुर्गा के विभिन्न रूपों का सजीव मंचन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। माता रानी के रूप में सजी बच्चियों का स्वागत फूलों की वर्षा के साथ किया गया। पूरे वातावरण में “जय माता दी” के जयघोष गूंज उठे।
महोत्सव में गरबा की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ ही श्रद्धालुओं ने पारंपरिक वेशभूषा में देवी मां के दरबार में नृत्य कर अपनी आस्था प्रकट की। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि नवरात्र के दौरान प्रतिदिन विशेष कार्यक्रम रखे जा रहे हैं और अंतिम दिन विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी एवं श्रद्धालु शामिल हुए और मां दुर्गा के दरबार में नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया।





