भुसावर थाने का एएसआई 40,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार..
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
जयपुर/भरतपुर, 29 सितम्बर 2025
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) भरतपुर इकाई ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना भुसावर में पदस्थापित सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) उदयसिंह को 40,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी एएसआई ने जमीन विवाद के मामले में रिपोर्ट को परिवादी के पक्ष में तैयार करने के एवज में 40,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस संबंध में परिवादी द्वारा एसीबी को शिकायत दर्ज कराई गई।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि मामला भुसावर एसडीएम क्षेत्राधिकार से जुड़ा हुआ है। एसडीएम ने संबंधित जमीन को राज्य सरकार के अधीन लेने के लिए पुलिस रिपोर्ट मांगी थी। इस पर आरोपी एएसआई ने रिपोर्ट को परिवादी के पक्ष में तैयार करने की बात कहकर रिश्वत की मांग की।
शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी रेंज भरतपुर के उप महानिरीक्षक श्री राजेश सिंह के सुपरविजन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित सिंह के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की गई। एएसआई उदयसिंह को ग्राम झामरी, थाना बयाना, जिला भरतपुर में परिवादी के रिश्तेदार के घर पर रिश्वत की राशि लेते ही पकड़ लिया गया।
एसीबी ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।





