टोंक तहसील में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पटवारी 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार..
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
25 सितम्बर 2025, टोंक (राजस्थान)
टोंक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने मंगलवार को टोंक तहसील कार्यालय में कार्रवाई करते हुए पटवारी नरेंद्र बैरवा को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी पटवारी ने नामांतरण खोलने की एवज में फरियादी से कुल 30,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एडिशनल एसपी एसीबी झाबर मल यादव के नेतृत्व में ट्रैप की कार्यवाही की गई।
एसीबी टीम ने मौके से एक दलाल को भी गिरफ्तार किया है, जो रिश्वत लेने की प्रक्रिया में शामिल था।
फिलहाल तहसील कार्यालय में एसीबी की कार्रवाई जारी है और संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही हैं।




