जयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
कानोता थाने का एएसआई बनेसिंह ₹30,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
जयपुर/24 सितंबर 2025
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने मंगलवार को राजधानी जयपुर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुलिस थाना कानोता, पुलिस आयुक्तालय जयपुर (पूर्व) में तैनात सहायक उप निरीक्षक (ASI) बनेसिंह को ₹30,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी अधिकारियों के अनुसार, आरोपी एएसआई बनेसिंह ने परिवादी से रिश्वत की मांग की थी। परिवादी का आरोप था कि कानोता थाने में दर्ज कराए गए उसके परिवाद (मामले) में आरोपी पक्ष को पाबंद करने तथा विपक्षी पार्टी द्वारा परिवादी के खिलाफ दिए गए परिवाद को फाइल (रद्द) करने के एवज में पुलिसकर्मी द्वारा बार-बार पैसों की मांग की जा रही थी।
शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने जाल बिछाया। योजना के मुताबिक, मंगलवार को परिवादी ने आरोपी एएसआई बनेसिंह को ₹30,000 रिश्वत राशि दी। जैसे ही आरोपी ने यह रकम ली, एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा।
इस कार्रवाई की निगरानी श्री आनंद शर्मा, उप महानिरीक्षक पुलिस-द्वितीय के सुपरविजन में की गई। वहीं, ट्रैप टीम का नेतृत्व भूपेंद्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी जयपुर नगर-प्रथम ने किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी।
👉 एसीबी ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी कार्य के बदले रिश्वत मांगता है, तो इसकी तुरंत सूचना एसीबी के टोल-फ्री नंबर या नजदीकी एसीबी कार्यालय में दें।





