भीलवाड़ा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता ₹50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा/24 सितंबर 2025
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण ट्रैप कार्रवाई को अंजाम देते हुए समग्र शिक्षा परियोजना कार्यालय, भीलवाड़ा में पदस्थापित सहायक अभियंता राजकुमार मुंदड़ा और कनिष्ठ अभियंता (संविदाकर्मी) भारत भूषण गोयल को ₹50,000 की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी अधिकारियों के अनुसार, परिवादी ने शिकायत दी थी कि दोनों अभियंताओं ने विभिन्न विद्यालयों में कराए गए लगभग ₹19 लाख के निर्माण कार्यों के रनिंग बिल पास करने के एवज में कमीशन की मांग की। शिकायत की जांच में यह तथ्य सही पाया गया।
शिकायतकर्ता ने बताया कि अभियंता द्वय ने कुल बिल राशि का लगभग 3 प्रतिशत कमीशन मांगा, जो करीब ₹48,000 बैठता था। साथ ही पूर्व के निर्माण कार्यों के बिलों से जुड़ा कमीशन जोड़कर कुल ₹50,000 की रिश्वत तय की गई।
योजना के तहत, आज 24 सितंबर को परिवादी से आरोपी भारत भूषण गोयल ने रिश्वत की रकम ली। लेन-देन के बाद गोयल ने अपने सहकर्मी सहायक अभियंता राजकुमार मुंदड़ा को फोन पर सूचित भी किया। इसी दौरान एसीबी की टीम ने दोनों को दबोच लिया।
कार्रवाई में आरोपी की पैंट की जेब से ₹30,000 वास्तविक चलन मुद्रा और ₹20,000 डमी नोट जब्त किए गए। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
👉 एसीबी ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी शिकायत एसीबी के टोल-फ्री नंबर या निकटतम कार्यालय में करें।





