अजमेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई: ग्राम विकास अधिकारी सोनाक्षी यादव रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
अजमेर/24 सितंबर 2025
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) अजमेर की टीम ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ग्राम विकास अधिकारी सोनाक्षी यादव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, सोनाक्षी यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) से जुड़े एक प्रकरण में लाभार्थी से आर्थिक लाभ पहुंचाने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने पूरे मामले की गोपनीय जांच की और शिकायत को सही पाया।
इसके बाद एसीबी की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया और आरोपी ग्राम विकास अधिकारी को रिश्वत की रकम लेते हुए धर दबोचा।
एसीबी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से रिश्वत की राशि जब्त कर ली गई है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की पूछताछ एवं जांच जारी है।
एसीबी की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी योजनाओं में रिश्वतखोरी से आमजन को काफी परेशानी होती है, ऐसे में इस तरह की सख्त कार्रवाई राहत देने वाली है।
👉 एसीबी मुख्यालय ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी कार्य के बदले रिश्वत मांगता है तो तुरंत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के टोल-फ्री नंबर या निकटतम कार्यालय में शिकायत दर्ज कराएं।




