भीलवाड़ा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता रंगे हाथ गिरफ्तार
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 24 सितंबर 20025
भीलवाड़ा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रमसा (राजस्थान माध्यमिक शिक्षा अभियान) के सहायक अभियंता राजकुमार मुंदडा और कनिष्ठ अभियंता भारत भूषण को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, दोनों अभियंता स्कूल भवनों में हुए निर्माण कार्यों की एवज में ठेकेदार से ₹50,000 की रिश्वत मांग रहे थे। शिकायत की पुष्टि होने के बाद ACB टीम ने जाल बिछाया और दोनों अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए दबोच लिया।
एसीबी की ओर से बताया गया कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। अधिकारियों के कार्यालय और आवास पर तलाशी भी ली जा रही है।
इस कार्रवाई से विभागीय कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।




