ब्रेकिंग: सीकर में ACB का बड़ा एक्शन — शिक्षा विभाग में रिश्वतखोरी का भंडाफोड़, दलाल और अफसर रंगे हाथ गिरफ्तार ,इंजीनियर फरार — स्कूल निर्माण के बिल पास करने में मांगी थी मोटी रकम…

0
166

ब्रेकिंग: सीकर में ACB का बड़ा एक्शन — शिक्षा विभाग में रिश्वतखोरी का भंडाफोड़, दलाल और अफसर रंगे हाथ गिरफ्तार ,इंजीनियर फरार — स्कूल निर्माण के बिल पास करने में मांगी थी मोटी रकम…

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

जयपुर/सीकर, 13 अगस्त2025

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सीकर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत अफसरों और दलाल को रिश्वतखोरी के मामले में दबोच लिया। इस ऑपरेशन ने शिक्षा विभाग में फैले भ्रष्टाचार की एक और परत खोल दी है।

कार्रवाई की प्रमुख बातें
• दलाल कमल कुमार कुमावत ₹60,000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।
• AAO (सहायक लेखा अधिकारी) रामचंद्र ₹40,000 लेते ट्रैप।
• AEN (असिस्टेंट इंजीनियर) खुमाराम मौके से फरार, तलाश जारी।
• रिश्वत स्कूलों में हुए निर्माण कार्यों के बिल पास करने के एवज में मांगी गई थी।

ऑपरेशन का नेतृत्व

इस सटीक और तेज़ कार्रवाई को ASP सुनील सियाग और CI राजकुमार शर्मा ने अंजाम दिया।
पूरी योजना और निगरानी DIG राजेश सिंह के निर्देशन में की गई।

शिकायत से गिरफ्तारी तक

ACB को पुख्ता सूचना मिली थी कि शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारी, स्कूल निर्माण कार्यों के भुगतान के लिए ठेकेदारों से मोटी रिश्वत वसूल रहे हैं।
• शिकायत की सत्यापन कार्रवाई के बाद
• तय रकम के साथ ट्रैप प्लान किया गया
• दलाल और AAO को मौके पर ही रंगीन नोटों के साथ पकड़ लिया गया

ACB का रुख सख्त

ACB अधिकारियों के मुताबिक, “शिक्षा जैसे संवेदनशील विभाग में भ्रष्टाचार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फरार AEN को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here