भीलवाड़ा का नाम रोशन — जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू को ‘वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान’ में मिला शीर्ष सम्मान, जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, राज्यभर में भीलवाड़ा जिला रहा अव्वल…

0
100

भीलवाड़ा का नाम रोशन — जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू को ‘वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान’ में मिला शीर्ष सम्मान, जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, राज्यभर में भीलवाड़ा जिला रहा अव्वल…

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा, 13 अगस्त2025

भीलवाड़ा जिले ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता और नवाचारों का लोहा मनवाया है। जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू को वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान (VGJSJA) के अंतर्गत आयोजित राज्यस्तरीय मूल्यांकन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्य सचिव श्री सुधांशु पंत द्वारा सराहना पत्र प्रदान किया गया। यह उपलब्धि न केवल प्रशासनिक दक्षता का प्रमाण है, बल्कि जिले की विकासशील सोच और जनता की सक्रिय भागीदारी का भी परिणाम है।

राज्य में नंबर वन प्रदर्शन

राज्य सरकार के निर्देशानुसार जल संरक्षण और संवर्धन के लिए राजस्थान के सभी जिलों में व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन सभी में भीलवाड़ा जिला, कलेक्टर श्री संधू के कुशल नेतृत्व में, राज्य में सर्वश्रेष्ठ घोषित हुआ। यहां किए गए कार्यों में परंपरागत जल संरचनाओं का पुनर्जीवन, नए जल स्रोतों का निर्माण, वर्षा जल संचयन प्रणाली का विस्तार और जल अपव्यय रोकने के लिए जन-जागरूकता अभियान प्रमुख रहे।

मुख्य सचिव की सराहना

मुख्य सचिव श्री पंत ने अपने संदेश में कहा —
“कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू और उनकी टीम ने जल संरक्षण के क्षेत्र में जो कार्य किए हैं, वे अनुकरणीय हैं। इस अभियान ने न केवल भीलवाड़ा जिले को राज्य में शीर्ष पर पहुंचाया, बल्कि यह अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणास्रोत है।”

टीम भावना और जनसहभागिता का परिणाम

इस सफलता के पीछे प्रशासनिक टीम, पंचायत प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और स्थानीय नागरिकों का सामूहिक प्रयास रहा। गांव-गांव में जल संरक्षण को लेकर जागरूकता रैलियां, कार्यशालाएं और विद्यालयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। कई स्थानों पर स्थानीय युवाओं ने अपने स्तर पर जल स्रोतों की सफाई और संरक्षण कार्यों में भागीदारी की।

भविष्य की दिशा

जिला कलेक्टर श्री संधू ने इस सम्मान को पूरे जिले के लिए गर्व का क्षण बताते हुए कहा —
“जल ही जीवन है, और इसका संरक्षण हर नागरिक की जिम्मेदारी है। भीलवाड़ा जिले में यह अभियान रुकने वाला नहीं है। हम आने वाले समय में और भी प्रभावी कदम उठाएंगे ताकि जल संकट की समस्या को जड़ से खत्म किया जा सके।”

राष्ट्रीय पटल पर भी पहचान

यह सम्मान पत्र न केवल राज्यस्तरीय बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी भीलवाड़ा की पहचान मजबूत करता है। जल संरक्षण के क्षेत्र में जिले की यह उपलब्धि विकासशील भारत की तस्वीर को बदलने में योगदान दे रही है। इस उपलब्धि ने साबित कर दिया है कि दूरदर्शी नेतृत्व, संगठित प्रयास और जनता का सहयोग मिलकर किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here