“राजसमंद में ग्राम विकास अधिकारी और चपरासी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार”
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
12 अगस्त 2025,राजसमंद। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) राजसमंद ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत कालेसरिया के ग्राम विकास अधिकारी और एक अंशकालिक चपरासी को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
एसीबी के अनुसार, आरोपी ग्राम विकास अधिकारी जसराज और अंशकालिक चपरासी तोलाराम ने परिवादी से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत मकान की बकाया किस्त जमा करवाने के एवज में कुल 25,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायत की सत्यापन के बाद ACB टीम ने आज ट्रैप कार्रवाई करते हुए तोलाराम को जसराज के कहने पर परिवादी से 15,000 रुपये की पहली किस्त लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।
इस कार्रवाई का नेतृत्व ACB राजसमंद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत चारण ने किया, जबकि सुपरविजन उदयपुर रेंज के उप महानिरीक्षक पुलिस प्रहलादसिंह कृष्णीया और मुख्यालय के निर्देश पर हुआ।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, ACB आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच करेगी, जिससे भ्रष्टाचार में शामिल और लोगों तक पहुंचा जा सके।