“कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने दी स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं – ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को जन-जन का उत्सव बनाने का आह्वान”
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
12 अगस्त 2025 भीलवाड़ा। आगामी 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू ने जिलेवासियों को अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि यह दिन हमारे लिए केवल एक राष्ट्रीय पर्व ही नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों के त्याग, साहस और अदम्य देशभक्ति को स्मरण करने का पावन अवसर है। कलेक्टर संधू ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को हमें जो आज़ादी मिली, वह लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, संघर्ष और अटूट संकल्प का परिणाम है। हमें इस आज़ादी की कीमत समझनी होगी और देश की एकता, अखंडता व विकास में अपना योगदान देना होगा।
उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से विशेष रूप से अपील की कि स्वतंत्रता दिवस पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत अपने-अपने घरों, प्रतिष्ठानों और संस्थानों पर गर्व के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराएं। उन्होंने कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारे गौरव, आत्मसम्मान और देशभक्ति का प्रतीक है, जिसे सम्मान और गर्व के साथ लहराना हर नागरिक का कर्तव्य है। कलेक्टर संधू ने बताया कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के माध्यम से जिले में देशभक्ति की भावना को और अधिक प्रगाढ़ किया जाएगा, जिससे आने वाली पीढ़ियों में भी राष्ट्र के प्रति समर्पण और गर्व की भावना प्रबल हो। उन्होंने सभी को इस अभियान को जन-जन का उत्सव बनाने और अपने परिवार, मित्रों, सहकर्मियों को भी इसमें शामिल करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर जिले में विभिन्न सांस्कृतिक, खेलकूद और देशभक्ति से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नागरिक बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। कलेक्टर ने अंत में एकता, भाईचारे और देशहित की भावना के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने का आह्वान किया।