जिले में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा 79वां स्वाधीनता दिवस, पुलिस लाइन मैदान में मुख्य समारोह; जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू 9:05 बजे करेंगे ध्वजारोहण..

0
26

जिले में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा 79वां स्वाधीनता दिवस, पुलिस लाइन मैदान में मुख्य समारोह; जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू 9:05 बजे करेंगे ध्वजारोहण..

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा, 14 अगस्त2025

जिले में 79वां स्वाधीनता दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन मैदान में 15 अगस्त को प्रातः 9:05 बजे जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और तिरंगे को सलामी दी जाएगी।

ध्वजारोहण के तुरंत बाद जिला कलेक्टर का अभिनंदन किया जाएगा। इसके उपरांत परेड का निरीक्षण और मार्च-पास्ट होगा। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय का संदेश वाचन किया जाएगा।

सम्मान/अभिनंदन

समारोह में जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों, पुलिस एवं होमगार्ड जवानों, एनसीसी/स्काउट-गाइड कैडेट्स, शिक्षकों, सामाजिक संस्थाओं और मेधावी विद्यार्थियों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रशस्ति-पत्र और स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/उनके परिजनों तथा राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने वाले वरिष्ठ नागरिकों का भी विशेष सम्मान किया जाएगा।

अन्य कार्यक्रम
• सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन और देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी।
• विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पारितोषिक वितरण किया जाएगा।
• अंत में माननीय मुख्य अतिथि का उद्बोधन होगा और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here