मुख्यमंत्राी और चिकित्सा मंत्राी ने फिर सराहा भीलवाड़ा माॅडल चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में यह माॅडल अपनाने के निर्देश

0
11

मुख्यमंत्राी और चिकित्सा मंत्राी ने फिर सराहा भीलवाड़ा माॅडल
चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में यह माॅडल अपनाने के निर्देश


भीलवाड़ा, 4 मई/ मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी श्री रघु शर्मा ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्राण को लेकर एक बार फिर भीलवाड़ा माॅडल को कारगर बताया है। सोमवार के प्रदेश के सभी जिलों के आला अधिकारियों के साथ विडियो कांफ्रेस में उन्होने यह बात कही। जिला कलक्टर श्री राजेंद्र भट्ट, जिल पुलिस अधीक्षक श्री हरेंद्र महावर, एडीएम प्रशासन श्री राकेश कुमार, जिला परिषद सीईओ श्री गोपाल राम बिरदा, भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी श्रीमती टीना डाबी, मेडीकल काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ. राजन नंदा, महात्मा गांधी चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अरुण गौड़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुस्ताक खान सहित अन्य अधिकारियों ने जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण केंद्र में विडियो कांफ्रेंस कक्ष में उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्राी ने चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में अचानक सामने आए कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए भीलवाड़ा माॅडल अपनाने के निर्देश वहां के जिला कलक्टर को दिए। उन्होने चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर से कहा कि वे भीलवाड़ा माॅडल का अध्ययन कर उसे निम्बाहेड़ा में लागू करें ताकि संक्रमण कि प्रभावी रोकथाम हो सके। कर्फ्यू को सख्ती से लागू करते हुए नियंत्रित क्षेत्रा मे आवागमन बिल्कुल रोक दिया जाए ताकि संक्रमण का प्रसार अन्य क्षेत्रों में न हो। विडियो कांफ्रेंस के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्राी श्री रघु शर्मा ने संक्रमितों के सम्पर्कित व्यक्तियों की पहचान, उनका कोरोना परीक्षण एवं क्वारन्टीन सुनिश्चित करने के साथ ही क्षेत्रा में घर-घर सर्वे कर लोगों के स्वास्थ्य के हाल जानने के निर्देश दिए। वीसी के दौरान लाकडाउन में मिली रियायतों, अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिकों की स्क्रीनिंग व क्वारन्टीन की व्यवस्था, कोरानो के साथ ही अन्य बीमारियों का इलाज भी अस्पतालों में सुनिश्चित करने जैसे कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जयपुर से मुख्यमंत्राी और चिकित्सा मंत्राी के अलावा मुख्य सचिव, एसीएस गृह विभाग, एसीएस चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के आला अधिकारियों ने जरुरी निर्देश दिए।
भीलवाड़ा में होंगी चित्तौड़गढ़ की जांचेः
विडियो कांफ्रेंस में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी डाॅ. रघु शर्मा ने निर्देश दिए कि आने वाले दिनों में चित्तौड़गढ़ जिले के कोरोना नमूनों की जांच भीलवाड़ा मेडीकल कालेज की लैब में की जाए। इसके लिए आवश्यक सुविधाएं जुटा ली जाएं। वर्तमान में चित्तौड़गढ़ जिले की जांचे उदयपुर में की जा रही है। भीलवाड़ा उदयपुर की तुलना में चित्तौड़गढ़ के निकट होने से परिणाम में लगने वाले समय की बचत होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here