रिपोर्ट- शशांक सिंह ठाकुर
गले में फरसा मारकर की हत्या, आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फरसा से गर्दन में हमला कर हत्या करने वाले आरोपी जीजा, भांजा गिरफ्तार
जबलपुर। थाना भेड़ाघाट में ग्राम तेवर मे मारपीट होने की सूचना पर पहुची पुलिस को श्रीमती राशिका पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम तेवर ने बताया था की वह अपने परिवार के साथ रहती है एंव घर में काम करती है। उसके मकान के सामने आंगन में ही उसके चाचा ससुर की लड़की अनीता अपने परिवार के साथ रहती है। आज शाम लगभग 07.00 बजे अनीता अपने बड़े पिता उसके ससुर को गाली गलौच कर रही थी। उसी समय उसके पति राजकुमार उर्फ रज्जू पटेल गांव तरफ से आये और अनीता से कहां की अपने घर जाओ क्यों गाली गलौच करती है तभी उसके पति की आवाज सुनकर अनीता का पति भगवान दास पटेल हाथ में लोहे का फरसा लेकर आया और हत्या करने की नियत से उसके पति के गर्दन पर जोर से मारा जिससे गहरा घाव होकर खून की धार बहने लगी, उसके पति वही गिर पड़े, वह एंव उसके ससुर बचाने लगे तो भगवान दास पटेल का लड़का आ गया जो पत्थर उठाकर ससुर के उपर फेंका जिससे ससुर पीछे हट गये, तो दोनो भाग गये। पति राजकुमार पटेल को गांव के रोहित पटैल की गाड़ी में मेडीकल कॉलेज ले गये है। रिपोर्ट पर आरोपी भगवान दास पटेल एंव भगवानदास के पुत्र जो रिस्ते मे घायल राजकुमार पटेल के जीजा एंव भांजा लगते है, के विरूद्ध धारा 307,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वहीं घायल राजकुमार पटेल उम्र 40 वर्ष की मेडीकल कॉलेज में शनिवार को रात 8 बजे मृत्यु हो गयी, पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये प्रकरण में धारा 302 भादवि बढाई गयी।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री रवि चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भेडाघाट श्री आसिफ इकबाल के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम को लगाया गया ।
टीम के द्वारा तेवर तथा तेवर के आसपास गन्ने के खेत, जंगल, आदि मे सघन चैकिंग की गयी, तथा हर सम्भावित स्थान में दबिश दी गयी, विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी पिता-पुत्र त्रिपुर सुंदरी मंदिर के पास जंगल में छिपे है। सूचना पर आज घेराबंदी कर दबिश देते हुये भगवानदास पटेल उम्र 46 वर्ष एवं 17 वर्षिय बेटे को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त खून लगा फरसा आदि जप्त करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, आरोपी पिता-पुत्र को न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया।
उल्लेखनीय भूमिका- हत्या में प्रकरण में फरार पिता-पुत्र को सरगर्मी से तलाश कर गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी भेडाघाट श्री आसिफ इकबाल, उप निरीक्षक आर.एस. उपाध्याय, सउनि राम आशीष यादव, भानु प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक भगवत पटेल, आरक्षक ओमकार पाठक, रूपेश लोधी, दिनेश डेहरिया, जय शंकर चौहान, अरविंद सिंह राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।