पाटन नगर में श्रीशत चंडी पाठ हुआ संपन्न नगर नि:स्वार्थ भाव श्री शत चंडी पाठ सम्पन्न

0
25

रिपोर्ट- शशांक सिंह ठाकुर

पाटन नगर में श्रीशत चंडी पाठ हुआ संपन्न

नगर नि:स्वार्थ भाव श्री शत चंडी पाठ सम्पन्न

धर्मेंद्र नेमा,पाटन। नगर के धर्म सेवी विद्वान पंडितों ने विश्व व्यापी कोरोणा वायरस आपदा के निवारणार्थ , राष्ट्र व विश्व कल्याण के पवित्र उद्ददेश्य से भगवती जगदम्बा मां दुर्गा से श्री शत चंडी पाठ के माध्यम से प्रार्थना की गई ।धर्म संघ पाटन के तत्वाधान में पं राजाराम त्रिपाठी, प रमेश प्रसाद राजौरिया,प पूरन लाल दुबे,प शिव कुमार त्रिपाठी, प अनुज कुमार तिवारी, व माधव प्रसाद ने दशांश सहित कुल ११० शत चंडी पाठ ,बिना दक्षिना के पूर्ण करके अपने राष्ट्र धर्म का कर्तव्य भाव से निर्वहन किया । इन विप्रों ने अपने व्यक्तिगत त्याग-तप से ब्राह्मणों के सामूहिक दायित्व का निर्वहन कर समाज के समक्ष एक आदर्श प्रस्तुत किया । आकाश वृत्ति से जीवन यापन करने वाले इन पुरोहितों ने प्रमाणित कर दिया कि राष्ट्र पर विपदा – संकट आने पर वे भी त्याग भाव से नागरिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने हमेशा तत्पर हैं, त था हमेशा तत्पर रहेंगे ।
श्री शत चंडी पाठ की पूर्णाहुति के अवसर पर धर्म संघ महामंत्री ठाकुर रणधीर सिंह,वि हि प जिलाध्क्ष सुरेंद्र सिंह ठाकुर व मां काली मन्दिर व्यवस्थापक रतन सिंह ठाकुर ( मोनू) ने इन पुरोहितों का पूजन -वंदन करके समाज की ओर से कृतज्ञता ज्ञापित की । इस अनुष्ठान में मन्दिर सेवक श्रीराम नामदेव ने नित्य सेवा करके विप्रो का आशीष प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here