रिपोर्ट- शशांक सिंह ठाकुर
पाटन नगर में हर घर घर में प्रारंभ हुआ कोरोना संक्रमण का सर्वे कार्य
पाटन। एएनए,सीएचओ,आशा सहयोगी,और सुपरवाइजर द्वारा नगर में घर घर संपर्क कर कोरोना संबंधी बचाव तरीके सर्दी जुखाम बाले लोगो को चिन्हित किया गया और परिवार के सदस्यों की जानकारी सार्थक एप्प द्वारा एंट्री की गई।
आज हुए सर्वे में कुल 15242 लोगो से संपर्क किया गया जिसमे स्वास्थ्य कर्मियों ने घरों में जा कर विस्तृत जानकारी ली सर्दी जुखाम और मुख्य लोगो की ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी ली गयी। बी सी एम आशा सहयोगी और कार्यकर्ताओं ने नगर बसियो से घर पर रह कर कोरोना की जंग को जीत सकते है सर्वे की अगुवाई पाटन बी ई ई सावित्री पटेल बी पी एम राकेश शर्मा और बी सी एम शिवकांत उपाध्याय द्वारा की गई।
आज हुए सर्वे में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आदर्श विश्नोई ने बताया 314 लोग बाहर से आये और 19 लोगो मे सर्दी जुखाम के लक्षण मिले जिन्हें शासकीय अस्पताल में जांच कराने की सलाह दी गयी।