उदयपुर से अाई मेडिकल टीमें लगातार लेे रही है, संदिग्ध लोगों के सैंपल

0
18

रिपोर्ट :- विनोद कुमावत

उदयपुर से अाई मेडिकल टीमें लगातार लेे रही है, संदिग्ध लोगों के सैंपल l

चित्तौड़गढ़ जिले की नगर पालिका निंबाहेड़ा में लखारा गली हॉट स्पॉट बनने के बाद, एक के बाद एक जांच रिपोर्ट के खुलासे से अब तक 27 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद, चिकित्सा विभाग पूरी मुस्तैदी से शहर वासियों की सघन जांच करने में जुटा रहा। समाचार लिखे जाने तक लगभग 100 से अधिक लोगों की सेंपलिंग का कार्य हो चुका है साथ ही अभी भी सैंपल देने के लिए काफी तादाद में महिलाएं पुरुष और बच्चे सड़क पर लाइन लगा कर खड़े है, इस दौरान सोशल डिसटेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है साथ है मास्क का भी प्रयोग किया गया है। सेनिटाइजर और अन्य सुविधाओं का भी पूरा ख्याल प्रशासन द्वारा रखा जा रहा है।


इस दौरान सीएमएचओ इंद्रजीत सिंह , एसपी दीपक भार्गव , ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंसूर खान, एवम् अन्य प्रशासनिक अधिकारी निंबाहेड़ा के हालात पर लगातार नजर रखे हुए है।

पूर्व में लिए गए सैंपल की जांच में आज कोई भी रिपोर्ट नहीं आने से पॉजिटिव मामलों में बढ़ोतरी नहीं हुई है,
इधर नगरपालिका की सीमाएं चारों तरफ से अतिरिक्त बल तैनात कर के पूर्ण रूप से सील कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here