अजमेर   कफ्र्यू व लॉकडाउन की हो सख्ती से पालना जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया ब्यावर का दौरा, जांची व्यवस्था अधिकारियों को दिए भोजन, दवा, दूध एवं आवश्यक वस्तुओं की सुचारू आपूर्ति के निर्देश सोशल डिस्टेंसिंग रखने के निर्देश

0
15

रिपोर्ट शत्रुघन सिंह

अजमेर

कफ्र्यू व लॉकडाउन की हो सख्ती से पालना

जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया ब्यावर का दौराजांची व्यवस्था

अधिकारियों को दिए भोजनदवादूध एवं आवश्यक वस्तुओं की सुचारू आपूर्ति के निर्देश

सोशल डिस्टेंसिंग रखने के निर्देश

     अजमेर, एक मई। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने आज अधिकारियों के साथ ब्यावर  में कोरोना की रोकथाम के संबंध में क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने क्षेत्र में भोजन, दवा, दूध सहित आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र में लगातार दवा के छिड़काव के लिए भी कहा।

   

 जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुंवर राष्ट्रदीप ने शुक्रवार को उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उपखण्ड अधिकारी श्री जसमित सिंह संधु, क्वारेंटाईन सेंटर प्रभारी श्री गौरव अग्रवाल, अतिरिक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एस. जोधा, चिकित्सा विभाग के डॉ. आलोक श्रीवास्तव एवं डॉ. दिलीप चौधरी को व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इसके पश्चात उन्होंने क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here