एसडीओपी हटा एवं प्रशिक्षु डीएसपी का बस्ती में भ्रमण के दौरान अयोध्यापुरी बड़ाबाजार, मड़ियादो के निवासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर किया गया सम्मान

0
22

रिपोर्ट- अभिषेक छिरौलिया

कोरोना संक्रमण न हो इसके लिए दिनरात परिश्रम कर समाज एवं देश की रक्षा करने मैदान में पुलिस प्रशासन के साथ लोगों की आस्था का जुड़ाव देखने को मिल रहा है। हटा के ग्राम मड़ियादौ में पदस्थ प्रशिक्षु डीएसपी एवं प्रभारी थाना प्रभारी श्री नितिन बघेल एवं समस्त पुलिस स्टाफ प्रतिदिन मड़ियादौ से लगे हुए समस्त ग्रामों एवं मड़ियादौ बस्ती का भ्रमण कर लोगों को जागरूक कर शोसल डिस्टेंटिंग का संदेश दे रहे हैं।

आज सायं को लगभग 7 बजे मड़ियादौ पुलिस स्टाफ के साथ एसडीओपी श्रीमति सरिता उपाध्याय एवं डीएसपी श्री नितिन बघेल मड़ियादौ बस्ती का भ्रमण करने निकले हुऐ थे, इस दौरान अयोध्यापुरी बड़ाबाजार मड़ियादौ के समस्त निवासियों द्वारा कोरोना महामारी के समय अपनी जान जोखिम में डालकर निरंत​र 24 घंटे अपनी सेवाऐं दे रहे समस्त कोरोना योद्धाओं के लिए अपने—अपने घरों की छतों पर एवं घर के बाहर पूरे परिवार सहित खड़े होकर एसडीओपी एवं डीएसपी के साथ उपस्थित समस्त पुलिस स्टाफ पर फूलों की बरसात करते हुए तालियों की गड़गड़ाहट के साथ श्रीफल एवं साल भेंट कर स्वागत किया। तदोपरान्त एसडीओपी श्रीमति सरिता उपाध्याय जी ने समस्त अयोध्यापुरी वासियों को कोरोना संक्रमण से संबंधित जानकारियां प्रदान की तथा लोगों को मास्क लगाने हेतु हिदायत दी। साथ ही प्रशिक्षु डीएसपी श्री नितिन बघेल जी ने लोगों को मास्क के साथ सेनेटाईजर का उपयोग करने एवं शोसल डिस्टेंटिंग में रहने की बात कहीं। श्री बघेल ने अयोध्यापुरी वासियों को एवं बच्चों को समझाया कि कोई अतिआवश्यक काम आने पर ही घर से बाहर निकलें, बच्चे बिल्कुल भी घर के बाहर न निकले एवं घर की छतों पर पतंग भी न उड़ायें तथा उन्होनें बच्चों को इस अमूल्य समय का सदोपयोग करते हुए पढ़ाई करने की हिदायत दी। इस दौरान एएसआई दयाशंकर शुक्ला जी, मुंशी नागेन्द्र ​सींग, आरक्षक केबल मिश्रा, अब्दुल अमजद, ऋषिराज चौहान, युवा नेता विक्की पाण्डेय, रानू पाठक, बबली चौदहा, विजय छिरौल्या, बद्री छिरोल्या, बसंत अग्रवाल, रामगोपाल अग्रवाल, राकेश चौदहा, विवेक छिरौल्या, अशोक पाठक, श्रीराम छिरौल्या, राजू पाठक, पप्पू गुप्ता, अमित पाठक, जेकी अग्रवाल, राजेश गुप्ता, सौरभ सोनी, अंशुल पाठक, नयन छिरौल्या, सतीश चौदहा, अमन पाण्डेय, देवेन्द्र छिरौल्या, राजू छिरौल्या, विनय छिरोल्या एवं समस्त अयोध्यापुरी के निवासी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here