पोल्ट्री फार्मो के सर्वे के लिए 5 दल गठित

0
13

अजमेर, 8 अपे्रल। लोकडाउन के दौरान कुक्कुट आहार की उपलब्धता एवं अंडो की बिक्री के संबंध में सर्वे के लिए दलों का गठन किया गया है।

     पशुपालन विभाग की अतिरिक्त निदेशक डॉ. रीटा पद्मनाभन ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा सर्वे करवाया जाना एक सामान्य प्रक्रिया है। इसके तहत 5 दलों का गठन किया गया है। विगत दिनों जिले के पोल्ट्री फार्मो की लोकडाउन की अवधि में स्थिति को ज्ञात करने के लिए संयुक्त निदेशकपशुपालन विभागअजमेरउप निदेशकक्षेत्रीय पशु रोग निदान केन्द्र अजमेर एवं उप निदेशकराज्य कुक्कुट प्रशिक्षण संस्थानअजमेर ने रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। इन तीनों रिपोर्ट्स में जिले में संचालित पोल्ट्री फार्मो में पाली जा रही मुर्गियों में किसी प्रकार की महामारी अथवा रोग की सूचना नहीं मिली है। यह जरूर ज्ञात हुआ कि लोकडाउन के कारण कुक्कुट आहार की उपलब्धता नहीं होने एवं अण्डो की बिक्री पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इसी परिपेक्ष्य में विस्तृत सर्वे के लिए दलों का गठन किया गया है। जो कि दैनिक रूप से अपनी प्रगति देंगे। सर्वे एक सामान्य प्रक्रिया है इसे बिना किसी दबाव के नियमित रूप से विभाग द्वारा अपनाया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here