कोरोना महामारी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी विभिन्न प्रयासों के क्रम में राज्य आपदा प्रतिसाद बल एसडीआरएफ

0
14


श्रीमान सुमित विश्वास अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस राज्य आपदा प्रतिसाद बल एसडीआरएफ जयपुर राजस्थान के निर्देश अनुसार की जा रही ड्यूटी एवं स्वतः प्रेरणा से किए जा रहे विभिन्न कार्यों के संबंध में कमांडेंट श्री तेजराज सिंह खरोडिया ने बताया कि एसडीआरएफ की ई कंपनी नारेली अजमेर से दिनांक 21/03/2020 से जिला भीलवाड़ा शहर में कोरोना महामारी के नियंत्रण हेतु स्थानीय प्रशासन के सहयोग हेतु तैनात किया गया एवं चिकित्सा विभाग द्वारा संदिग्ध कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों को रखने हेतु बनाए गए आइसोलेशन केंद्रों में से 13 आइसोलेशन केंद्रों पर निगरानी हेतु एसडीआरएफ के दो दो जवान 12-12 घंटे तैनात किए गए हैं ताकि संक्रमित लोगों को अन्य लोगों के संपर्क में आने से रोका जा सके कोरोना संक्रमण की जांच में सहायता के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल के चिकित्सक स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ भी एसडीआरएफ के 10 जवानों की सावधानी पूर्वक ड्यूटी जारी है आइसोलेशन केंद्र पटेल नगर विस्तार कम्युनिटी हॉल भीलवाड़ा में तैनात नर्स स्टाफ की निसार मोहम्मद की अचानक तबीयत खराब होने पर ड्यूटी पर तैनात एसडीआरएफ की जवानों द्वारा सी पी आर देकर तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया एवं एक कोरोना संदिग्ध व्यक्ति की छत से कूदकर आत्महत्या का प्रयास करने पर उसको समझाईश के सुरक्षित नीचे उतारा एसडीआरएफ जवानों के द्वारा ड्यूटी के दौरान मास्क, चश्मे एवम दस्तानों का प्रयोग किया जाता है एवं ड्यूटी पूर्ण होने पर जवानों को सैनीटाइज किया जाता है एवं एच कंपनी जयपुर से दिनांक 31/03/2020 से रामगंज थाना जयपुर कमीशनरेट के अंतर्गत 40 मेडिकल टीमों के साथ कोरोना वायरस के सर्वे हेतु प्रत्येक मेडिकल टीम के साथ दो दो जवान घर-घर जाकर सुबह 8:00 से शाम काल 4:00 बजे कोरोना की जांच में सहायता कर रहे हैं जवानों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण भी संस्था के चिकित्सा अधिकारी द्वारा करवाया जा रहा है दिनांक 26/03/2020 से एसडीआरएफ की सभी कंपनी कंपनियों के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा सामाजिक सरोकार सेवा के अंतर्गत अपने स्तर पर धनराशि एकत्रित कर जरूरतमंद एवम असहाय लोगों को खाद्य सामग्री के 40-40 पैकेट रोजाना लगातार वितरण करने का अभियान चलाया रखा है दिनांक 5/04/2020 को श्री सलिल महाराज रामकृष्ण मिशन संस्था सी स्कीम जयपुर द्वारा एसडीआरएफ की जवानों की सहायता से कटपूतली कॉलोनी विधानसभा के सामने एवं अन्य जगहों पर असहाय लोगों को 100 पैकेट खाद्य राशन सामग्री के वितरण किए गए एसडीआरएफ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए सोशल डिस्टनसिंग का पालन करना एवं बार बार साबुन से हाथ धोना एवं सैनिटाइजर मास्क का आदि के प्रयोग करने की जानकारी दी जा रही ताकि लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण नही फैले।
देशहित में जनहित में हमारी एसडीआरएफ के जवानों का काम सराहनीय एवम स्वागत योग्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here