जिला परिषद C.E.O गोपालराम बिरडा ने बताया कि इस ड्रेस कोड में स्वछग्रही 4400 से ज्यादा प्रत्येक ग्राम पंचायतों में 20 के हिसाब से कार्य कर रहे हैं और आवश्यकता पड़ने पर इनकी अतिरिक्त सेवाएं ली जा रही हैं यह सब वॉलिंटियर्स सर्विसेस के लोग हैं।
इस तरह के ड्रेस कोड में यह सर्वे और आवश्यक आपूर्ति का कार्य करने के लिए वॉलिंटियर सेवाएं हैं जो स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के स्वछग्रहीयों के द्वारा प्रत्येक गांव में की जा रही है ताकि गांव में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो यह स्वछग्रही हर मदद को तैयार हैं और उसी गांव के निवासी हैं। डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर दिनेश चौधरी ने बताया की इस ड्रेस कोड में जो भी व्यक्ति मिले उससे आप मदद मांग सकते हैं l हर गांव में 20 कार्यकर्ता महिला एवं पुरुष इस तरह के कार्य कर रहे है l महिला एवं पुरुष गांव में भी किसी भी प्रकार का राशन चाहिए या दवाइयां चाहिए तो आप इनसे बात करके मदद ले सकते हैंl यदि नहीं दिखाई दे तो सरपंच साहब को फोन करें ताकि वह स्वछग्रहीयों की टीम भेज देंगे l जहां सरपंच साहब नहीं है वहां प्रशासक ग्राम विकास अधिकारी से भी टेलीफोन पर बात करके सूचना दी जा सकती हैl स्वछग्रही की टीम को संबंधित के घर पर भेज देंगे l यह स्वच्छाग्रही उन्हीं की ग्राम पंचायत के और उन्हीं के गांव के हैं lजिनका नाम अपनी ग्राम पंचायत से ले सकते हैं l
यह सभी कार्य कर रहे हैं सर्वे का कार्य कर रहे हैं गरीब लोगों को राशन पहुंचा रहे हैं दवाइयां पहुंचा रहे हैं सोशल डिस्टेंस भी करवा रहे हैं सभी प्रकार की वस्तुएं जो प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है ।लोकल व्यक्ति होने के नाते उन्हें गलियों का ध्यान है और जहां जहां से भी समस्या आ रही है उनको ग्राम विकास अधिकारी आवास विकास अधिकारी से टाइप करके भोजन व्यवस्था भोजन पैकेट आवश्यक लोगों को बीमार लोगों को असेसमेंट देना सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाओं को गरीब लोगों तक पहुंचाने में प्रशासन की मदद कर रहे हैं इनका ड्रेस कोड कर रखा है वाइट टीशर्ट ,वाइट कैप ।
हर गांव में हमने 20 लोग लगा रखे हैं । और जिले में लगभग 4500 से कुछ अधिक संख्या में काम कर रहे हैं।
यह सभी ग्रामीण कोरोना फाइटर है ।इन लोगों के कार्य को भारत सरकार ने बहुत सराहा है और राजस्थान से पूर्ण चंद्र किशन जीआईएएस जो इस प्रोग्राम के राज्य स्तर पर निदेशक हैं उनके द्वारा व्यक्तिगत फोन करके जिले के कार्यों की तारीफ की गई है । भारत सरकार के लेवल पर भी जॉइंट सेक्रेटरी परमेश्वर अय्यर आईएएस संयुक्त सचिव भारत सरकार ने भी भीलवाड़ा जिले के स्वछग्रहीयों को बधाई प्रेषित की है ।और खुद सुरक्षित रहते हुए कार्य करने को निर्देशित भी किया किया गया है