आज 2 और व्यक्तियों को भेजा जा रहा है घर।

0
17

आज कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने बताया कि अस्पताल परिसर में जो 9 पॉजिटिव केस थे उन्हें वायरस फ्री करके घर भेजा जा रहा है और आज भी 2 और व्यक्तियों को वायरस फ्री करके घर भेज रहे हैं इस तरह 11 मरीजों को घर भेजा जा रहा है पिछले 3 दिनों से कोई भी नया केस नहीं आया है अभी ऐसे केस जो आइसोलेटेड फॉर्म में है, और मिलेंगे ।जो पहले पूरे शहर का सर्वे हुआ, गांव गांव का सर्वे हुआ जिसमे, टारगेट किया गया ,जो व्यक्ति आई एल आई से ग्रसित है उनके सैंपल आते जा रहे हैं और स्क्रीनिंग की जा रही है सभी जिलों के ब्लॉक से सैंपल लिए जा रहे हैं ताकि पता चले की जो आई एल आई से ग्रसित हैं उनसे अदर क्षेत्रों में तो नहीं फ़ैल रहा है । हर सी.एस.सी लेवल में 20-20 सैंपल लिए जा रहे हैं और पता किया जा रहा है कि यह संक्रमण और तो नहीं फैल रहा है जो शहर का पहला सर्वे हुआ उसमें 2745 लोग आई एल आई से ग्रसित थे और जो तीसरा सर्वे हुआ है उसमें 142 ही लोग ग्रसित आए हैं ।लगातार लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है और जो ग्रसित लोग हैं उन पर नजर रखी जा रही है। और अब जो तीसरा सर्वे हो रहा है उसमें जो जो सैंपल आते जाएंगे उनको टेस्ट के लिए भेज दिया जाएगा इस प्रकार शहर का पूरा सर्वे कंप्लीट होने को आ रहा है जो लोग इस बीमारी से ठीक हो कर घर जा रहे हैं उनको कलेक्टर राजेंद्र भट्ट द्वारा गुलाब का फूल भेंट करके घर भेजा जा रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here