आज पूरे देश में लोकडाऊन का दसवाँ दिन है कोरोना मरीज़ों की संख्या गत तीन दिनों में बहुत तेज़ी से बढ़ी है राजस्थान में ये आंकड़ा बढ़कर 200 को पार कर गया है गत पाँच दिनों में राम गंज क्षेत्र में हुए सर्वे के आधार पर वहाँ पर बड़ी संख्या में सैंपल लिए गए थे जिनकी रिपोर्ट लगातार प्राप्त हो रही है इस कारण पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या बढ़ रही है साथ ही जमात में शामिल हुए जमातियौं की वजह से राजस्थान के कई क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफ़ी इज़ाफ़ा हुआ है जहाँ जहाँ जमाति गए हैं वहाँ वहॉ पर बड़ी संख्या में सैंपल लिए जा रहे हैं जिससे अगले दो तीन दिनों में पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या बढ़ सकती है लेकिन उसके बाद इस संख्या में कमी आएगी साथ ही पूर्व में संक्रमित मरीज़ों के इलाज की वजह से ठीक होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होगी आशा है कि 10 अप्रैल के बाद राजस्थान में स्थिति में काफ़ी सुधार होगा। राजस्थान सरकार द्वारा दो उच्च स्तरीय कमेटियों का गठन किया है पहली कमेटी यह तय करेगी कि लोक डाऊन को किस प्रकार समाप्त किया जाए दूसरी कमिटी यह निर्णय करेंगी कि कोरोना की वजह से जो आर्थिक स्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ा है उसको कैसे नियंत्रित किया जाये एवं भविष्य की आवश्यकताओं को किस प्रकार नियमित किया जाये पाँच अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी की अपील को ध्यान में रखते हुए नागरिकों में रात्रि 9 बजे दीपक जलाना मोमबत्ती जलाने टॉर्च जलाना को लेकर काफ़ी उत्साह है आशा है ये कार्यक्रम में पूर्व कार्यक्रमों की तरहसफल रहेगा पूरा देश अपनी एकता का सबूत प्रस्तुत करेग। लॉक डाउन के चलते पशुपालकों में बड़ी दुविधा चल रही है उन्हें चारा प्राप्त करने के लिए दिक़्क़त आ रही है साथ ही दूध उत्पादों को बेचने में कठिनाई आ रही है साथ ही उपभोक्ताओं को पूरी सप्लाई समय परनहीं मिल पा रही है इसी प्रकार फल उत्पादक व सब्ज़ी उत्पादक भी परेशानी में हैं उन्हें अपने उत्पादों को मंडी में बेचने में दिक़्क़त आ रही है यातायात के साधन नहीं मिल पा रहे है उपभोक्ताओं को फल व सब्ज़ी समय पर नहीं मिल पा रहे इस कारण दैनिक मज़दूरी करने वालों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहां है लेकिन ये थोड़े समय की बात है कुछ समय में सब कुछ ठीक हो जाएगा लेकिन वर्तमान समय में हम सबको मिलकर कोरोना को हराना है।
दीप प्रकाश माथुर
पूर्व RAS अधिकारी