एक लाख मास्क का सहयोग करेगा सोना प्रोसेस

0
17

भीलवाड़ा, 29 मार्च। जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति से लड़ने के लिए भामाशाह भी आगे आ रहे हैं। जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि जिले में निशुल्क वितरण के लिए सोना प्रोसेस इंडिया लिमिटेड की ओर से एक लाख कपड़े के मास्क बनाकर प्रशासन को उपलब्ध करवाए जाएंगे। इन्हें वितरित करने के कार्य में भक्त चारभुजा सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा सहयोग किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि सोना प्रोसेस के नरेश गत्यानी, सुभाष नुवाल व रवि शंकर सिंह की ओर से एक लाख मास्क बनाकर देने का प्रस्ताव मिला है। प्राप्त होते ही सबसे पहले उन लोगों को दिए जाएंगे जिन्हें शहर में निशुल्क राशन वितरित किया जा रहा है। उसके पश्चात कच्ची बस्तियों, कॉलोनियों में रहने वाले गरीबों, गांवों में बसे मजदूर, ईंट भट्ठा वर्कर्स, कच्चे घरों में रहने वालों को और अन्य जरुरतमन्दों को निशुल्क वितरित किये जायेंगे। भक्त चारभुजा सेवा संस्थान के विक्रम दाधीच, सतवीर सिंह, विनोद रांका, कैलाश पटेल आदि कार्यकर्ताओं की टीम इस कार्य में सहयोग करेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here