प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई एक्शन मोड में, 1300 लीटर वॉश नष्ट — अवैध शराब माफियाओं में दहशत..
हथकड़ शराब माफियाओं पर आबकारी विभाग का शिकंजा कसता गया — दबिशों से मचा हड़कंप
गौरव रक्षक/पंकज आडवाणी,
भीलवाड़ा , 12 नवंबर 2025
भीलवाड़ा। जिले में अवैध हथकड़ शराब के निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग ने कमर कस ली है। जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई एवं उनकी विशेष टीम ने लगातार अभियान चलाकर कई इलाकों में दबिशें दीं, जिनसे अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

पिछले कुछ दिनों से विभाग की टीमें लगातार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर रही हैं। बुधवार को टीम ने अहिंसा सर्किल के पास नाले के किनारे बने ठिकानों पर दबिश दी, जहां गंदे नालों के सहारे छिपे तौर पर हथकड़ शराब तैयार की जा रही थी। मौके पर करीब 1300 लीटर वॉश नष्ट किया गया, वहीं शराब बनाने की जलती भट्टियां तोड़ी गईं और बड़ी मात्रा में शराब निर्माण सामग्री जब्त कर नष्ट कर दी गई।
लगातार कार्रवाई से माफियाओं में खौफ का माहौल
आबकारी प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई ने बताया कि अवैध शराब का यह धंधा सामाजिक विष का रूप ले चुका है। ऐसे माफियाओं पर अब किसी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी। विभाग ने जिले के विभिन्न संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है और जो भी व्यक्ति इस अवैध कारोबार में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, विभाग ने संवेदनशील इलाकों की एक विस्तृत सूची तैयार कर ली है और आने वाले दिनों में इस अभियान को और तेज किया जाएगा। विभाग का फोकस उन इलाकों पर रहेगा, जहां पूर्व में अवैध शराब निर्माण की शिकायतें मिल चुकी हैं।

आमजन में राहत, फरार माफियाओं की तलाश जारी
विभागीय सख्ती के बाद कई शराब माफिया अपनी जगह छोड़कर फरार हो गए हैं। लगातार दबिशों से अवैध कारोबारियों में खौफ का माहौल है, वहीं दूसरी ओर आम नागरिकों ने आबकारी विभाग की इस कार्रवाई का स्वागत किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की नियमित कार्यवाही से न केवल अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगेगा, बल्कि इससे सामाजिक अपराधों में भी कमी आएगी।
अभियान रहेगा जारी
विभागीय सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में शहर की बाहरी सीमाओं, नदी-नालों के किनारे और ग्रामीण इलाकों में भी कार्रवाई की जाएगी। आबकारी विभाग की टीमें गुप्त रूप से सूचना संग्रह कर रही हैं और किसी भी समय अगली बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
आबकारी विभाग का यह अभियान जिले से अवैध शराब के संपूर्ण उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।





