राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 222 RAS अफसरों के तबादले,मुख्यमंत्री के ओएसडी बने मोहन दान रत्नू, हाईवे घूसकांड में पकड़े गए पुष्कर मित्तल को भी मिली पोस्टिंग
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
जयपुर। 15 सितम्बर 2025 राजस्थान सरकार ने सोमवार को व्यापक प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 222 अधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमें 46 एसडीएम, 21 एडीएम और 10 यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार शामिल हैं। साथ ही, लंबे समय से एपीओ चल रहे 23 अफसरों को भी पदस्थापना दी गई है।
सबसे अहम तबादले में वाणिज्य कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त मोहन दान रत्नू को मुख्यमंत्री का ओएसडी बनाया गया है। वहीं, छापों के लिए सुर्खियों में रहे पंकज ओझा को खाद्य सुरक्षा निदेशालय से हटाकर गौ-पालन निदेशक के पद पर लगाया गया है।
मंत्री और विभागों में बदलाव
वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा के विशिष्ट सहायक (SA) के रूप में अशोक कुमार योगी की नियुक्ति की गई है।
सहकारिता विभाग में कार्यरत दिनेश कुमार जांगिड़ को अब पशुपालन विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है।
असलम शेर खान को जल संसाधन विभाग से हटाकर अल्पसंख्यक मामलात विभाग भेजा गया है।
जयपुर नगर निगम ग्रेटर में बड़ा बदलाव
नगर निगम ग्रेटर की अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार को स्थानीय निकाय विभाग में अतिरिक्त निदेशक बनाया गया है। उनकी जगह नरेंद्र कुमार बंसल को कार्मिक विभाग से ट्रांसफर कर अतिरिक्त आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।
विवादित अफसर पुष्कर मित्तल को पोस्टिंग
हाईवे घूसकांड में एसीबी द्वारा पकड़े गए पुष्कर मित्तल को साढ़े चार साल बाद पोस्टिंग दी गई है। उन्हें झालावाड़ के मनोहरथाना एसडीएम के पद पर लगाया गया है। मित्तल पहले दौसा एसडीएम रहते एसीबी ट्रैप में पकड़े गए थे। उनकी साथी अफसर पिंकी मीणा अब भी निलंबन में हैं।
यूनिवर्सिटीज के रजिस्ट्रार भी बदले
इस फेरबदल में जयपुर, जोधपुर, कोटा, अलवर और बीकानेर की 9 यूनिवर्सिटीज के रजिस्ट्रार बदले गए हैं।
• आशु चौधरी को राजस्थान यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रार बनाया गया।
• राजपाल सिंह कोटा जिला परिषद से कोटा यूनिवर्सिटी भेजे गए।
• भावना शर्मा को कोटा टेक्निकल यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया।
तीन एपीओ अफसरों को भी रजिस्ट्रार बनाया गया है—
• कश्मीर कौर रॉन (गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा),
• डॉ. गुंजन सोनी (जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी, जोधपुर),
• ममता यादव (बाबा आमटे दिव्यांग यूनिवर्सिटी, जयपुर)।
वेटरनरी और अन्य यूनिवर्सिटीज में बदलाव
• सावन कुमार चायल को जोबनेर वेटरनरी यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रार बनाया गया।
• पंकज शर्मा को बीकानेर वेटरनरी यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया।
• एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर की रजिस्ट्रार प्रिया भार्गव को स्वास्थ्य विभाग में भेजा गया।
• मत्स्य यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार लोकेश मीणा को राजमेष उप निदेशक बनाया गया।
• जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार हरीतिमा को CAD बीकानेर में उपायुक्त लगाया गया।
• वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा की रजिस्ट्रार सरिता को जिला आबकारी अधिकारी, कोटा बनाया गया।यह फेरबदल सरकार की प्रशासनिक प्राथमिकताओं और विभागीय संतुलन साधने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।