भीलवाड़ा में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कें बनीं दरिया
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
29 अगस्त 2025, भीलवाड़ा
शहर में आज हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया। कुछ ही समय की तेज बरसात ने सड़कों को दरिया में तब्दील कर दिया। चारों ओर पानी ही पानी नजर आने लगा और शहर का आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में दुकानों और मकानों में पानी घुस गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रोजमर्रा के काम से निकले लोग, महिलाएं और छात्राएँ अचानक हुए जलभराव में फंस गए। कई स्कूटर और बाइकें पानी में बंद हो गईं, जिन्हें लोगों ने धक्का मारकर किसी तरह घर तक पहुंचाया।
शहर के मुख्य बाजारों, आजाद नगर, शास्त्री नगर, सब्जी मंडी और सुभाष नगर जैसे इलाकों में जलभराव की स्थिति और ज्यादा विकराल रही। कई दुकानदारों का सामान पानी में भीग गया, जिससे आर्थिक नुकसान की आशंका भी बढ़ गई है।
लोगों का कहना है कि नालों की खराब व्यवस्था और उनकी सफाई में लापरवाही इस जलभराव की मुख्य वजह है। समय-समय पर नालियों की सफाई नहीं होने के कारण बारिश का पानी सीधे सड़कों और घरों में घुस जाता है।
स्थानीय निवासियों ने नगर निगम और प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नालियों की सफाई और जल निकासी की पुख्ता व्यवस्था की जाए, ताकि बरसात के दिनों में शहरवासियों को इस तरह की मुसीबतों का सामना न करना पड़े।
कुल मिलाकर, भीलवाड़ा में हुई यह मूसलाधार बारिश लोगों के लिए राहत से ज्यादा आफत बनकर आई।