आकाश इंस्टीट्यूट की छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला युवक पकड़ा गया, लोगों ने किया हंगामा…

0
280

आकाश इंस्टीट्यूट की छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला युवक पकड़ा गया, लोगों ने किया हंगामा…

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

27 अगस्त 2025, भीलवाड़ा ।

आकाश इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाली दो छात्राओं को लंबे समय से परेशान कर रहा एक युवक बुधवार को स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गया। जानकारी के अनुसार आरोपी रवि जोशी छात्राओं को राह चलते परेशान करता और छेड़छाड़ की कोशिश करता था।

आज जब आरोपी ने फिर से छात्राओं को एसके प्लाज़ा के पास परेशान किया, तो लड़कियों के माता-पिता और आसपास मौजूद लोगों ने मिलकर आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की। इसके बाद प्रतापनगर थाना क्षेत्र की कालिका टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, छात्राओं के परिजन फिलहाल औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराना चाहते हैं। इसी कारण पुलिस ने आरोपी पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की है।

आरोपी का विवरण 

नाम: रवि कुमार जोशी पिता कृष्ण चंद जोशी

उम्र :26 साल

निवासी: नंदराय थाना बिगोद,

हाल निवास: देवरिया बालाजी के पीछे, सुभाषनगर भीलवाड़ा

समाज और पुलिस की अपील

सरकार, पुलिस और कई सामाजिक संगठन लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि छेड़छाड़ या उत्पीड़न की किसी भी घटना पर डरें नहीं, बल्कि तुरंत शिकायत दर्ज कराएं। इससे आरोपी पर सख्त कार्रवाई हो सकेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here